दूध में छिपकली गिरने से सात बीमार

कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में शनिवार की रात दूध में छिपकली गिरने से एक ही परिवार के सात लोग आक्रांत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:28 PM (IST)
दूध में छिपकली गिरने से सात बीमार
दूध में छिपकली गिरने से सात बीमार

आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में शनिवार की रात दूध में छिपकली गिरने से एक ही परिवार के सात लोग आक्रांत हो गए। बाद में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया । इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा कि बीरमपुर गांव निवासी कन्हैया पाठक के घर में दूध खौलाने के लिए रखा हुआ था। इस दौरान दूध में छिपकली गिर गई। इस दौरान किसी को इसका आभास नहीं हुआ। सभी लोग इससे अनजान रहे और सभी ने बारी-बारी से दूध पी लिया।बाद में जब परिवार की एक महिला सदस्य को जब दूध पीने के लिए मिला तो अचानक दूध में छिपकली गिरा देखकर हड़कंप मच गया। इसके बाद कन्हैया पाठक, शीला पाठक, मनजीत पाठक, संजीत पाठक, उनकी पत्नी चंचल पाठक, पुत्र आयूष पाठक, पुत्री आयूषी पाठक को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। हालांकि, कोई खतरा नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी