भोजपुर में अवैध खनन में सात पोकलेन, 35 ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को बालू घाटों के निरीक्षण के दौरान अवैध खनन को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:10 PM (IST)
भोजपुर में अवैध खनन में सात पोकलेन, 
35 ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार
भोजपुर में अवैध खनन में सात पोकलेन, 35 ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

आरा। भोजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को बालू घाटों के निरीक्षण के दौरान अवैध खनन को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई के बाद अवैध बालू खनन में संलिप्त बालू माफियाओं एवं संचालकों के बीच खलबली मच गई है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि अभियान के दौरान 35 ट्रक, 19 ट्रैक्टर, छह पोकलेन, एक लोडर मशीन जब्त किया गया। पांच धंधेबाज भी पकड़े गए। एसपी के अनुसार अप्रैल से अभी तक 77 ट्रक, 80 ट्रैक्टर, 12 पोकलेन, एक लोडर, चार बाइक जब्त की जा चुकी है। अवैध खनन में 60 गिरफ्तारियां हुई हैं। एसपी के अनुसार अवैध खनन में संलिप्त सभी आरोपियों के बैंक एकाउंट व संपत्ति का पता लगाया जाएगा। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान छपरा के डीआईजी मनु महाराज, जिलाधिकारी डॉ. नीलेश देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, जिला परिवहन चितरंजन प्रसाद, सहायक खनन निदेशक प्रमोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बता दें कि इस क्रम में भोजपुर के एमवीआई विनोद कुमार एवं मोबाइल दरोगा हरिशंकर सिंह ने ओवरलोडेड बालू लदे 16 ट्रकों को जब्त कर लगभग 15 लाख रुपए जुर्माना की वसूली की गई। बता दें कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के आदेश पर भोजपुर में जिला परिवहन विभाग से जुड़े एमवीआई विनोद कुमार, मोबाइल दरोगा हरिशंकर सिंह के अलावा सहायक खनन निदेशक प्रमोद कुमार के द्वारा नियमित रूप से छापेमारी अभियान जिले के अलग-अलग मार्गों पर चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी