दुर्घटना में मौत को लेकर सात घंटे रोड जाम

भोजपुर जिला के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनछुहां गांव के समीप ऑटो दुर्घटना में मौत को लेकर रविवार को दूसरे दिन आक्रोश फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:14 AM (IST)
दुर्घटना में मौत को लेकर सात घंटे रोड जाम
दुर्घटना में मौत को लेकर सात घंटे रोड जाम

आरा। भोजपुर जिला के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनछुहां गांव के समीप ऑटो दुर्घटना में मौत को लेकर रविवार को दूसरे दिन आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित भाकपा-माले समर्थक रविवार की सुबह सड़क पर उतर गए। इस दौरान एकवारी गांव के समीप आरा-अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर करीब सात घंटे तक हंगामा मचाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सड़क जाम कर रहे भाकपा-माले समर्थक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं दोषी चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पुलिस- प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी भी की जा रही थी। बाद में तरारी के माले विधायक विधायक सुदामा प्रसाद, बीडीओ मनीष कुमार ,सीओ अशोक कुमार चौधरी, चौरी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह की पहल पर जाम समाप्त हो सका। इस दौरान पीड़ित परिवार को चार लाख 23 हजार रुपये सरकारी सहायत प्रदान की गई। हो-हंगामा के चलते काफी देर विधि व्यवस्था की समस्या बनी रही।

---

सुबह आठ बजे से ही सड़क पर आ गए थे ग्रामीण

सिकरहटा थाना के फतेहपुर निवासी सुधू राम, बुधू राम , अजय राम, राजकुमार राम, सुनील राम, मुन्ना राम लड़की देखने के लिए शनिवार को ऑटो से पेरहाप गांव जा रहे थे। इस दौरान फतेहपुर गांव गया एकवारी के नैनीटाड़ निवासी रामनाथ राम का 50 वर्षीय पुत्र रामजी राम एकवारी आने के लिए उसी ऑटो पर सवार हो गया था। जहां, तेज रफ्तार के कारण धनछुहां- दुल्लमचक के बीच मुख्य सड़क पर चालक नियंत्रण खो दिया था। जिसके बाद ऑटो गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिससे ऑटो में सवार सात लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें रामजी राम एवं राजकुमार राम बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया था। इस दौरान रास्ते में ही रामजी की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल,आरा से रविवार को एकवारी चले गए। सुबह आठ बजे भाकपा-माले कार्यकर्ताओं द्वारा आरा- सहार मुख्य मार्ग को एकवारी गांव के समीप जाम कर दिया गया । प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती एवं पूर्व प्रमुख मदन सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम के दौरान पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

----

मांगों पर अंत: तक अड़े रहे माले समर्थक

इधर, सड़क जाम के दौरान आक्रोशित भाकपा- माले समर्थक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी,तीन डीसमील जमीन, आवास योजना के लाभ मुहैया कराने की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे सहार थानाध्यक्ष मनिद्र कुमार द्वारा जाम समाप्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन माले कार्यकर्ता सदर एसडीओ को बुलाने एवं सरकारी लाभ तत्काल मुहैया कराने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद लगभग ढाई बजे सहार बीडीओ मनीष कुमार सीओ अशोक कुमार चौधरी द्वारा आपदा के तहत चार लाख एवं पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार की चेक दिया गया। एकवारी मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ नथुनी सिंह द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिया गया। जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त हो सका। मौत के बाद पत्नी छोटकी देवी, पुत्र विध्याचल कुमार, पुत्री इंदु कुमारी का रो- रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी