स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को एसडीएम ने की बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को एसडीएम ने की बैठक
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को एसडीएम ने की बैठक

आरा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में यह तय किया गया है कि हर साल की भांति इस बार भी सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों व संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा लेकिन किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों में झंडोत्तोलन के समय संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे पर आमलोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में भी केवल विद्यालय प्रधान व शिक्षक ही झंडोत्तोलन के समय मौजूद रहेंगे। छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। इस मौके पर मिष्ठान वितरण की भी मनाही रहेगी। कहीं कोई झांकी या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। झंडोत्तोलन के समय शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। बैठक में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीरो बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरूण कुमार राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी