विद्यालय के बंद खाता को दो दिनों के अंदर चालू करें: बीईओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी ने प्रखंड के वैसे प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की जिनके विद्यालय शिक्षा समिति का खाता बंद पड़ा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:18 PM (IST)
विद्यालय के बंद खाता को दो दिनों  के अंदर चालू करें: बीईओ
विद्यालय के बंद खाता को दो दिनों के अंदर चालू करें: बीईओ

आरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी ने प्रखंड के वैसे प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की जिनके विद्यालय शिक्षा समिति का खाता बंद पड़ा हुआ है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विद्यालय शिक्षा समिति को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए खाता का संचालन आवश्यक है। ऐसे में विद्यालय शिक्षा समिति मतदान केंद्रों पर अपने मद से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। गाइड लाइन के अनुसार, बंद खाता को दो दिनों के अंदर चालू कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया। बैठक में प्रखंड के लगभग एक दर्जन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए ।साथ हीं बीआरपी रितेश कुमार, कृष्णा कांत पांडे, अकाउंटेंट राधेश्याम ओझा, अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी