स्वच्छता अभियान के तहत आरा हाउस परिसर की हुई सफाई

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन और विवेकानंद सेवा संघ के बैनर तले आरा हाउस परिसर में सफाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:25 PM (IST)
स्वच्छता अभियान के तहत आरा 
हाउस परिसर की हुई सफाई
स्वच्छता अभियान के तहत आरा हाउस परिसर की हुई सफाई

आरा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन और विवेकानंद सेवा संघ के बैनर तले आरा हाउस परिसर में सफाई की गई। इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष डॉ.दिनेश प्रसाद सिन्हा ने किया। जेड.एस.बी.पी निखिल कुमार समेत अन्य ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आरा हाउस एक ऐतिहासिक जगह है। उक्त स्थल की सफाई और रमणिक बनाने की जरूरत है। वहीं प्राचार्य डॉ.नरेन्द्र कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर में एनसीसी और एनएसएस द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर शैलेश कुमार राय, कौशिक किशोर, अमलेश, नवीन, नीतीश, प्रकाश, कुमार मंगलम, प्रतीक कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, भुवन पांडेय, अनुराग कुमार, रौशन कुमार, रवि कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी