किसानों के महान शुभचितक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में विभिन्न संगठनों ने याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:07 PM (IST)
किसानों के महान शुभचितक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल
किसानों के महान शुभचितक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

आरा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में विभिन्न संगठनों ने याद किया। पटेल सेवा संघ के बैनर तले पटेल जी की जयंती पर अनाईठ स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवाधार चौधरी, सचिव सियाराम सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संयोजक इं. अखिलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अशोक कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष प्रो. गिरिजा प्रसाद चौधरी, कुमुद पटेल, रिकू चौधरी आदि मौजूद थे। जदयू प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह चन्द्रवंशी के नेतृत्व में अन्य लोगों ने अनाईठ स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि पटेल जी राष्ट्रीय एकता और किसानों के महान शुभचितक थे। उन्होंने राष्ट्र एवं समाज को एक सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कदम उठाया। इस अवसर पर अजय कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, राम प्रवेश सिंह, अतुल पटेल, प्रो. गिरिराज चौधरी, नरेन्द्र पटेल, मनजी चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे। सीनियर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में क्षत्रिय कॉलनी में जयंती समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता डॉ. विष्णु कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने पटेल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं में महासचिव राघव प्रसाद सिंह, रामनारायण पांडेय, अनंत कुमार सिन्हा, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह आदि थे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जनार्दन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

chat bot
आपका साथी