भोजपुर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में फैली गंदगी

महामारी से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर गुस्सा फूटा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:16 PM (IST)
भोजपुर में सफाई कर्मियों की हड़ताल 
से शहर में फैली गंदगी
भोजपुर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में फैली गंदगी

आरा। महामारी से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने, कार्यरत कर्मियों को 50 लाख का बीमा देने, संविदा, दैनिक वेतन, ठेका कमिशन पर काम करने वालों की सेवा निश्चित करने, तत्काल 18 हजार रुपए निर्धारित करने, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का ईपीएफ ईएसआई में शामिल करने, आबादी के अनुसार अतिरिक्त चतुर्थ वर्ग के पदों का सृजन करने, डेढ़ माह का वेतन भुगतान करने समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। जिसके कारण शहर के गली-मुहल्ले व चौक-चौराहे की न सफाई हुई और न ही कूड़ा का उठाव हुआ। हड़ताल के कारण कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण जगह-जगह पर कूड़ा-कचरा फैलता जा रहा है। जिसके कारण आसपास के लोगों और इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह कूड़ा-कचड़ा दिखाई दे रहा है। सिडिकेट, मिल रोड, महंत महादेवानंद महिला कालेज के समीप, आफिसयल क्वार्टर, पीताम्बरा माई मंदिर के समीप, महावीर टोला, मदन जी के हाता मोड़, पकड़ी समेत ढाई दर्जन से अधिक स्थानों से कूड़ा-कचड़ा नहीं उठा। सफाई के लिए निकलने वाली गाड़ियां अपने-अपने स्थान पर खड़ी हैं। कूड़ा-कचड़ा के उठाव नहीं होने और बारिश होने से वहां सड़ांध फैला हुआ हुआ है। इससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। आसपास के लोगों को रहना मुश्किल हो गया है। वहीं राहगीरों को भी उस रास्ते से गुजरने में परेशानी हो रही है। --------

ठीकेदारी प्रथा से हो रहा सफाई कर्मियों का शोषण फोटो फाइल 9 आरा 1

--------------

जागरण संवाददाता, आरा : 13 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने नगर निगम में धरना दिया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सरुण राम ने की। इस अवसर पर कर्मचारी नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि सरकार की ठीकेदारी प्रथा से सफाई कर्मियों का शोषण हो रहा है। एक ही काम के लिए अलग-अलग महीना मिलता है। गरीबों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण बार-बार हड़ताल करने को विवश होना पड़ता है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बार-बार सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इन गरीबों की चिता सरकार को नहीं है। गरीबों की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। धरना में राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र राम, श्याम बाबू राम, भरत पंडित, मुकेश राम, अनिल राम, ललिता देवी, रूपा देवी, राजकुमारी देवी, शारदा देवी, कमली देवी, विदयार्थी देवी, किरण देवी, आशा देवी, शांति देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी