भोजपुर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में बढ़ती जा रही गंदगी

अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में सफाई कर्मी सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:38 PM (IST)
भोजपुर में सफाईकर्मियों की हड़ताल
 से शहर में बढ़ती जा रही गंदगी
भोजपुर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में बढ़ती जा रही गंदगी

आरा : अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में सफाई कर्मी सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहें। इस दौरान सफाई कर्मियों ने निगम परिसर में धरना पर बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। वहीं शहर में उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा शनिवार की रात्रि में सफाई गाड़ियों को निकालकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे व सड़क किनारे कचरा डंपिग से कचरा का उठाव कराने के बाद कुछ कचड़ा कम हुआ था। लेकिन उक्त स्थल पर पुन: कचरा बढ़ता जा रहा है। इससे अधिक शहर के गली-मुहल्लों का कचरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। कई स्थानों पर कचड़ा बढते-बढते सड़क पर आ गया है। डोर टू डोर से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण प्रत्येक घर में कचरा एकट्ठा हो गया है। वहीं नालियों की सफाई नहीं होने से बजबजा रही हैं। कई स्थानों पर नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जब तक सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं होती है, तब तक शहर की पूरी गंदगी समाप्त नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही हड़ताल समाप्त होने की संभावना है। बता दें कि रविवार को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आरा शहर के दो स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर आरा निगम प्रशासन सक्रिय होकर शनिवार की रात्रि में अपनी सफाई गाड़ी को निकालकर शहर के विभिन्न कचरा डंपिग स्थलों से कचड़ा का उठाव किया था। शहर के पकड़ी, शीश महल चौक, सिडिकेट, पुरानी पुलिस लाइन, केजी रोड, करमन टोला, स्टेशन रोड समेत 20 कचरा डंपिग स्थलों से कचरा उठाया गया था।

-------------------

सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे सफाई कर्मी, दिया धरना फोटो फाइल

13 आरा 16

----------------

जासं, आरा : महामारी से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने, कार्यरत कर्मियों को 50 लाख का बीमा करने समेत 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आरा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल जारी रखी। साथ ही नगर निगम परिसर में सरुण राम की अध्यक्षता में धरना पर बैठे। इस दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष व भाकपा-माले नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि सफाई कर्मियों की हड़ताल से पूरे बिहार में गंदगी का अंबार है। लोग परेशान हैं। लेकिन बिहार सरकार को इसकी चिता नहीं है। बिहार सरकार दलितों के जीवन स्तर में सुधार के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है। सरकार शीघ्र सफाई कर्मियों की मांगों पर विचार करते हुए उसे मान ले और हड़ताल समाप्त कराए। अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा। धरना में ललिता देवी, रूबी देवी, बबीता देवी, चंदा देवी, गौतम राम, मुंद्रिका राम, सुरेन्द्र राम, भरत पंडित समेत अन्य सफाई कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी