भोजपुर में सड़क पर आटो खड़ा करने पर बवाल

बिहिया नगर के सब्जी मंडी मोड़ के समीप सोमवार को फुटपाथी दुकानदार और आटो चालकों के बीच जमकर बवाल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 11:44 PM (IST)
भोजपुर में सड़क पर आटो खड़ा करने पर बवाल
भोजपुर में सड़क पर आटो खड़ा करने पर बवाल

आरा। बिहिया नगर के सब्जी मंडी मोड़ के समीप सोमवार को फुटपाथी दुकानदार और आटो चालकों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों ओर से बेल्ट लाठी तनी, लेकिन चली न के बराबर। घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी। सब्जी मंडी मोड़ काफी देर तक भगदड़ का केंद्र बना रहा। आक्रोशित फुटपाथी दुकानदारों ने कुछ देर सब्जी मंडी मोड़ को जाम भी किया। चालक आटो लेकर फिलहाल मौके से हट तो गए हैं, पर तनाव बना हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा बाजार चौक से सब्जी मंडी मोड़ के आगे तक रोज की तरह तीन लाइन में आटो खड़े थे, जिसके कारण पैदल चलने वालों से लेकर फुटपाथी व स्थाई दुकानदार तक को परेशानी हो रही थी। जब फुटपाथी दुकानदारों ने आटो चालकों से सामने से हटने को कहा तो वे एकजुट होकर फुटपाथी दुकानदारों से उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों ओर से बेल्ट और लाठी निकल गए। हल्का चला भी। कुछ लोगो को मामूली चोट भी आई। इस दौरान देर तक भगदड़ और खदेड़ा-खदेड़ी होती रही। आटो चालकों के भागने के बाद मामला शांत हुआ। बताते चलें कि बिहिया में आटो चालकों की मनमानी चरम पर है। अधिकांश के पास वैध कागजात नहीं है। नाबालिग और हिरोइंची भी आटो चलाते देखे जाए? सकते। बड़ी बात यह है कि आटो चालक जहां मन करे बेरोक टोक आटो खड़ी करते हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल राजा बाजार चौक से सब्जी मंडी मोड़ के आगे तक होती है, जहां कभी-कभी रोड पर तीन-तीन कतार में आटो खड़ी मिल जाती है। चालकों की इस हरकत से फुटपाथी दुकानदार व स्थाई दुकानदार से लेकर पैदल चलने वाले आमलोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि पुलिस में शिकायत का भी कोई असर नही हो रहा है। इधर आटो चालकों का कहना था कि नगर पंचायत को प्रतिदिन हम टैक्स देते हैं, लेकिन हमारे लिए पड़ाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है, तो हम कहां जाएं?

chat bot
आपका साथी