भोजपुर में लूटकांड का पर्दाफाश, पांच लुटेरे गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- सलेमपुर मार्ग पर बड़की सनदियां गांव के समीप पांच दिनों पूर्व घटित लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST)
भोजपुर में लूटकांड का  पर्दाफाश, पांच लुटेरे गिरफ्तार
भोजपुर में लूटकांड का पर्दाफाश, पांच लुटेरे गिरफ्तार

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- सलेमपुर मार्ग पर बड़की सनदियां गांव के समीप पांच दिनों पूर्व घटित लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने न सिर्फ कांड में संलिप्त पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, बल्कि लूट गए सोने-चांदी के जेवरात व नकदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी सोमवार को भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कुल सात अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मुफस्सिल थाना के अगरसंडा गांव निवासी बसंत कुमार, आरा टाउन थाना के उजियार टोला निवासी शिवशंकर उर्फ कुबेर, गोरख कुमार बिद, उजियार टोला-बिद टोली निवासी पवन कुमार एवं राकेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, दो अन्य की तलाश जारी है। कांड में प्रयुक्त दो बाइक व एक कार को भी जब्त किया गया है।

----

मास्टर माइंड बसंत के जरिए कांड में संलिप्त सदस्यों तक पहुंची पुलिस

एसपी ने बताया कि 15 सितंबर को मुफस्सिल थाना के धोबहां ओपी अन्तर्गत अगरसंडा निवासी मोहित प्रसाद आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद आटो रिजर्व कर परिवार समेत अपने घर जा रो थे। इस बीच बड़की सनदियां गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 98 हजार रुपये नकद, मोबाइल व जेवरात लूट लिए थे। इसे लेकर संबंधित थाना में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान टीम ने मोबाइल सर्विलांस एवं तकनीकी जांच के जरिए पांच दिनों के अंदर कांड का पर्दाफाश कर दिया। इस बीच पहले अगरसंडा बेहरा गांव से उसके चचेरे भाई बसंत कुमार को पहले उठाया गया। इसके बाद टीम ने उजियार टोला बिद टोली से पवन कुमार समेत शिवशंकर उर्फ कुबेर, गोरख व राकेश को धर दबोचा। इस दौरान लूटा गया सोने का एक चेन, दो कान का टाप्स, नाक का नथिया, सोने का छोटा छुछी नौ, चांदी का पायल एवं नकदी 55 हजार समेत दोनों मोबाइल बरामद कर लिया गया। कांड में प्रयुक्त पांच मोबाइल सेट, एक कार एवं दो बाइक भी जब्त की गई है।

---

बाक्स

---

अपने ही चचेरे भाई ने ही रचा था लूटपाट का षड्यंत्र

पुलिस के अनुसार चचेरे भाई अगरसंडा बेहरा गांव निवासी बसंत कुमार ने ही लूटपाट का षड्यंत्र रचा था। बताया जा रहा कि अगरसंडा निवासी मोहिता प्रसाद के साथ पूर्व में बंसत भी मुंबई में मसाला का काम करता था। बाद में उसे कंपनी से हटा दिया गया था। मोहित के घर आने की पहले से जानकारी थी। ऐसे में उसने ही लूटपाट करने का षड्यंत्र रचा था। एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, टाउन इंस्पेक्टर शंभू भगत, दारोगा मनिन्द्र कुमार, डीआईयू के दारोगा सुदेह कुमार, राकेश कुमार, कुूमार रजनी कांत, राजीव रंजन एवं अवधेश कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी