जानलेवा बन चुकी है सादपुर-एनएच 31 सनहा की सड़क

संवाद सूत्र साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) सादपुर पश्चिम पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली एनएच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:13 AM (IST)
जानलेवा बन चुकी है सादपुर-एनएच 31 सनहा की सड़क
जानलेवा बन चुकी है सादपुर-एनएच 31 सनहा की सड़क

संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) : सादपुर पश्चिम पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली एनएच 31 सनहा तक लगभग पौने छह किलोमीटर की प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क अब जानलेवा साबित होने लगी है। इस सड़क से वाहन की क्या पैदल भी गुजरना मुश्किल हो गया है। वैसे तो पूरी सड़क ही टूटी हुई है, लेकिन सड़क पर बनी दर्जनों खाई लोगों को मौत का दावत देने के लिए काफी है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मात्र 20 दिन पहले ही इस सड़क पर दुर्घटना के बाद हुई सादपुर की एक महिला की मौत है। कैसी है सड़क की हालत

सादपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया बबिता देवी का कहना है कि सादपुर पूर्वी पंचायत की लगभग 15 हजार की आबादी को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंचल कार्यालय, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित कई अन्य कार्यालयों एवं रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एक मात्र सादपुर- एनएच 31 सनहा है। जो अब पैदल भी चलने लायक नहीं रही। पौने छह किलोमीटर की सड़क के बीच में तीन पुलिया निर्मित है। जिसके दोनों छोर पर दो से तीन फीट नीचे धंसी सड़क है। सड़क पर बने दर्जनों स्थान पर खाई व टूटी पूरी सड़क जानलेवा बन कर रह गई है। फिर भी लोग मजबूरी में इस सड़क से गुजरने को बाध्य हैं। कब बनी थी सड़क

सादपुर निवासी प्रखंड उप प्रमुख सुनीता देवी का कहना है कि प्रखंड कार्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर पश्चिम- उत्तर में स्थित सादपुर पश्चिम पंचायत वासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए दस वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सनहा के समीप एनएच 31 तक पौने छह किलोमीटर सड़क का कालीकरण किया गया था। जिसका कभी संवेदक द्वारा मरम्मत नहीं किया गया और न ही कभी विभाग द्वारा इसे देखने की जरूरत महसूस की गई। परिणाम स्वरूप धीरे- धीरे सड़क टूटती चली गई। समाजसेवी ने किया निजी कोष का उपयोग

जानलेवा सड़क की शिकार बनी सादपुर पूर्वी पंचायत निवासी स्व. कपिलदेव महतो की 32 वर्षीय पुत्री उर्मिला देवी की मौत ने संपूर्ण पंचायत वासियों को झकझोर दिया। महज बीस दिन पहले ही बाइक के पीछे सवार हो सादपुर से प्रखंड कार्यालय जा रही लकड़ी पुलिया के निकट बाइक से नीचे गिर गई। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। ऐसी परिस्थिति को देख सादपुर निवासी पप्पू कुमार ने अपने निजी कोष से पचास हजार रुपए खर्च कर तीनों पुलिया के दोनों छोर पर मिट्टी एवं कंक्रीट डालकर आवागमन को सुलभ करने का प्रयास किया। ताकि पुलिया पार करने में कुछ हद तक सहूलियत हो और लोग दुर्घटना से बच सकें। सादपुर वासियों की मांग

सादपुर पूर्वी निवासी उप प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, समाज सेवी पप्पू सिंह, मुखिया बबिता देवी, ग्रामीण कमलेश्वरी यादव, परशुराम प्रसाद सिंह, शेखो महतो सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं ग्रामीणों ने बिहार सरकार एवं ग्रामीण सड़क योजना प्रमंडल बलिया के सभी अधिकारियों एवं अनुमंडल के सभी अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को तत्काल संज्ञान लेते हुए सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है। कहते हैं अधिकारी

इस बाबत पूछने पर ग्राम सड़क योजना बलिया मंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ एवं जेई का कहना है कि अनुमंडल क्षेत्र की 20 पुरानी सड़क निर्माण के लिए डीपीआर भेजी गई है। जिसमें छह सड़क की अनुमति मिल चुकी है। जिसका टेंडर प्रक्रिया होना है। भेजी गई सड़कों में एनएच 31 से सादपुर पूर्वी की सड़क भी है। दो से तीन माह के अंदर प्रखंड की सभी पुरानी सड़कों का निर्माण शुरु हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सादपुर पूर्वी एनएच 31 सनहा की सड़क का निर्माण सेंट्रल एजेंसी द्वारा की गई थी। उक्त सड़क का मेंटेनेंस कार्य भी विभाग के अधीन नहीं था। इसलिए विभाग द्वारा मरम्मत नहीं की गयी। वर्तमान में प्रधानमंत्री सड़क योजना फेज टू के तहत निर्माण का कार्य होगा।

chat bot
आपका साथी