राजद ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ निकाला साइकिल मार्च

राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस पर रविवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:08 AM (IST)
राजद ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ निकाला साइकिल मार्च
राजद ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ निकाला साइकिल मार्च

आरा। राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस पर रविवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व राजद भोजपुर के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव कर रहे थे। रेलवे स्टेशन परिसर से निकला साइकिल मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आंबेडकर चौक के समीप समाप्त हुआ। जहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए आरा सदर विधायक अनवर आलम ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि सवालों को लेकर आज हम सड़क पर उतरे हैं और साइकिल मार्च कर रहे हैं। कोरोना के संक्रमण काल में केन्द्र सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीब मजदूरों की कमर तोड़ दी है। जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि राजद परिवार सदैव गरीब मजदूर किसान नौजवान के हित में लड़ते आया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल को पीछे छोड़कर डीजल की कीमत अधिक हो गई है। सभा को संबोधित करने वालों में बिहार प्रदेश सचिव मनोज सिंह के अलावा राजद के कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

पीरो से संवाद सहयोगी के अनुसार,अनुमंडल के पीरो, चरपोखरी व तरारी प्रखंडों में साइकिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पीरो में राजद के नगर अध्यक्ष मो मेराज खान के नेतृत्व में निकाले गए साइकिल मार्च में विशाल यादव, अंकित आर्यन, राजा खान, अजहरुद्दीन खान, अखलाक खान, अरविद यादव, दिनेश यादव, शुभम यादव, गुफरान खान, रवि यादव, मुन्ना यादव, रंजन यादव, जीतेन्द्र यादव, भोला कुमार सहित छात्र राजद, युवा राजद व राजद के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान राजद नेता संतोष कुमार सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि मोदी सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसका असर बुनियादी जरूरत के दूसरे सामानों के दाम पर साफ देखा जा रहा है।

तरारी से संवाद सूत्र के अनुसार, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू यादव के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ आक्रोश पूर्ण साइकिल मार्च निकाला गया । यहां आयोजित साइकिल मार्च में रामेश्वर यादव, मुन्ना यादव, बृजेश कुमार, सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुए ।

कोईलवर (भोजपुर) से संवाद सूत्र के अनुसार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर अंसारी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने साइकिल रैली निकाली । रैली कोईलवर कपिलदेव चौक से प्रारंभ हो प्रखंड कार्यालय रोड, कोईलवर चौक आदि प्रमुख स्थानों व मार्गों का भ्रमण करते वापस कपिलदेव चौक पहुंची । रैली में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत राजद जिदाबाद के नारे लगाये गये व पर्टी नीतियों को सराहा गया । इस मौके पर जहांगीर आलम, ओम प्रकाश यादव, अरुण कुमार, वीरेंद्र ,रेयाज , हामिद, शहजाद, एकबाल, रामबाबू, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता व समर्थक थे।

संदेश से संवाद सूत्र के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सुदेश्वर यादव के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, शिवजी सिंह, रवि राम, मो.जब्बार जी, मो.इस्लाम, कल्लू मिया, दिनेश यादव , देवीलाल, ददन सोनी, सुदेश्वर चौधरी, संतोष चंद्रवंशी, विकास कुमार, कृष्ण हरि आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

जगदीशपुर (भोजपुर) से संवाद सहयोगी के अनुसार, राजद ने स्थापना दिवस के अवसर पर आक्रोश के साथ साइकिल रैली निकाली गई। जो नहर स्थित राजद कार्यालय से शुरू होकर आरा-मोहनिया एनएच तीस पथ होते हुए नया टोला मोड, थाना रोड, कोतवाली, दुलौर मोड़, सदर बाजार, चौरस्ता, मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा,हॉस्पिटल रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा जहां साइकिल रैली सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर विधायक रामबिशुन सिंह ने कहा कि देश में अभी कोरोना काल के कारण लोगों की हालत वैसे ही खराब हो चुकी है बावजूद उसके सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर किसान व आवाम की कमर तोड़़ दी है। रैली में प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, नीरज राय, रवि कुमार यादव,पप्पू यादव यदुवंशी, केमिकल अली, मुन्ना प्रताप सम्राट, विजयंती देवी, अमरेंद्र प्रताप यादव, अजय कुमार, एनवरुल हक, अनिल सिंह, सतपाल यादव, हबीब वारसी, पेहारी जी ,परशुराम सिंह यादव, लालजी यादव सहित अन्य थे।

गड़हनी से संवाद सूत्र के अनुसार, गड़हनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रफी रि•ावी की अध्यक्षता में साइकिल मार्च का किया गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि निर्मल यादव, प्रधान महासचिव संजय निराला, युवा राजद अध्यक्ष मनोरंजन प्रताप यादव, भिखारी राम, उपाध्यच पिटू यादव, श्री निवास यादव, मन्नू यादव, सोनू,शर्माजी, प्रमोद जी, प्रभु यादव सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी