कैमूर में अतिक्रमण हटाने के एक घंटे बाद सज जातीं दुकानें

मोहनियां नगर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:07 PM (IST)
कैमूर में अतिक्रमण हटाने के एक  घंटे बाद सज जातीं दुकानें
कैमूर में अतिक्रमण हटाने के एक घंटे बाद सज जातीं दुकानें

कैमूर। मोहनियां नगर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन चुकी है। जिसका इलाज असंभव तो नहीं लेकिन आसान भी नहीं है। दो दिन से लगातार मोहनियां थाना पुलिस के सहयोग से नगर पंचायत अतिक्रमण हटवा रहा है। जिसके थोड़ी देर बाद ही अतिक्रमणकारी सड़क पर काबिज हो जा रहे हैं। जिसे देख ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा मोहनियां में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस को देखते ही स्टूवरगंज बाजार व रामगढ़ रोड में सड़क पर दुकान लगाए अतिक्रमण कारी ठेला लेकर भाग निकले। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। इस दौरान सड़क पर खुले में ठेले पर पीसे हुए मसाला की दुकान लगाने वालों पर नगर पंचायत सख्त दिखा। ठेले पर बिक रहे मसाले की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि नगर में खुले में बिकने वाले मसाले की गुणवत्ता क्या है। ज्ञात हो कि नगर में स्टूवरगंज बाजार व स्टेशन रोड में करीब एक दर्जन ठेले पर खुले मसाले की बिक्री होती है। जहां शीशे की ग्लास से मापकर ग्राहकों को मसाला बेचा जाता है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने पूछने पर बताया कि अतिक्रमण की समस्या का स्थाई समाधान होगा। नगर में दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी गई है। अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करने के लिए बाजार में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों की पहचान की जा रही है। अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत सख्त है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई मसाला दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जांच में अगर मसाले की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई तो ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी