सरस्वती पूजा में जुलूस व डीजे बजाने की नहीं मिलेगी अनुमति

सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 11:32 PM (IST)
सरस्वती पूजा में जुलूस व डीजे बजाने की नहीं मिलेगी अनुमति
सरस्वती पूजा में जुलूस व डीजे बजाने की नहीं मिलेगी अनुमति

आरा। सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर आरा टाउन व नवादा थाना समेत प्रखंडों के कई थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नवादा थाना में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सीओ प्रवीण पांडेय तथा टाउन थाना में इंस्पेक्टर अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सर्वजनिक जगहों पर पंडाल नहीं लगाना है। जुलूस व डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोराना गाइड लाइन में पूजा करना होगा। टाउन थाना में आयोजित बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर मालती देवी, पार्षद रंजित सिंह, जाकिर हुसैन, मुन्ना कुशवाहा, अलीम मियां, बैजनाथ प्रसाद, अनील प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे। गड़हनी से हमारे संवाद सूत्र के अनुसार स्थित चरपोखरी पिकेट में अंचलाधिकारी उदयकांत चौधरी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए चरपोखरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार व गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि शांति स्थापित करने को लेकर जुलूस नहीं निकलेगा। साथ ही 16 फरवरी को मूर्ति का विसर्जन हर हाल में होगा। पंडाल का निर्माण नही होगा तथा कोविड नियमों का पालन हर हाल में करना अनिवार्य है। इस मौके पर पुअनि सुबोध प्रसाद, जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अकबर अली, मुखिया तस्लीम आरिफ, प्रमोद यादव, जमुना प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे। संदेश से हमारे संवाद सूत्र के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे। थानाध्यक्षों ने कोविड- 19 को देखते हुए भीड़ नहीं लगाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी