महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी तेज

भोजपुर और बक्सर जिले की सीमा पर अवस्थित नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 एवं 9 मार्च को आयोजित होने वाली ओपन टाइटल बॉन्ड महिला बिहार केसरी और पुरुष शाहाबाद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:52 PM (IST)
महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी तेज
महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी तेज

आरा। भोजपुर और बक्सर जिले की सीमा पर अवस्थित नवानगर प्रखंड के अतिमी गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 एवं 9 मार्च को आयोजित होने वाली ओपन टाइटल बॉन्ड महिला बिहार केसरी और पुरुष शाहाबाद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी तेज हो गई है। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बक्सर एवं भोजपुर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों की एक संयुक्त टीम शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने आयोजन समिति को तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत बिहार के कई जिलों में कुश्ती का अभ्यास कर रही महिला और पुरुष पहलवान भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता मैट पर आयोजित होगी। महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर पहलवानों में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, महासचिव विनय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव विजय कुमार सिंह, अभिलाषा कुमारी एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम करेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने वालों में बक्सर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव सह कोच पुलिस आईजी टीम पटना अरुण सिंह पहलवान, भोजपुर कुश्ती संघ के सचिव मुंजी पासवान पहलवान डाक विभाग प्रमुख थे। इस अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यों में सियाराम सिंह यादव, चंद्रशेखर पासवान, भोला मिश्र, तेज नारायण सिंह, हीरालाल सिंह, मुमताज खान, अशोक पासवान, नंद जी वर्मा, श्रीनिवास पहलवान, मदन पहलवान, अयोध्या राम, मनोज सिंह, विकास मिश्र पहलवान, मनोज शर्मा पहलवान, राजकुमार पासवान, लक्ष्मण शर्मा, रामप्रवेश सिंह समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी