सरैयां में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित, लोग रहे परेशान

बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के भुसहुला करजा केशोपुर सेमरिया पड़रिया बड़कालौहर छोटकालौहर छपरापर देवरथ रामशहर रामसागर मटुकपुर गुलाब छपरा पड़ितपुर गुंडी बखोरापुर सबलपुर नथमलपुर बभनगांवा परशुरामपुर सिन्हा महुली मौजमपुर सोहरा सरैयां गलचौर बड़हरा एकवना रामपुर नेकनामटोला तुर्की और लाला के टोला पैगा कृष्णागढ़ समेत विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:10 PM (IST)
सरैयां में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति
 बाधित, लोग रहे परेशान
सरैयां में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित, लोग रहे परेशान

आरा। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के भुसहुला, करजा, केशोपुर, सेमरिया, पड़रिया, बड़कालौहर, छोटकालौहर, छपरापर, देवरथ, रामशहर, रामसागर, मटुकपुर, गुलाब छपरा, पड़ितपुर, गुंडी, बखोरापुर, सबलपुर, नथमलपुर, बभनगांवा, परशुरामपुर, सिन्हा, महुली, मौजमपुर, सोहरा, सरैयां, गलचौर, बड़हरा, एकवना, रामपुर, नेकनामटोला, तुर्की और लाला के टोला, पैगा, कृष्णागढ़ समेत विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। उमस भरी गर्मी में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बड़हरा के तकरीबन 50 गांव से अधिक गांवों में बिजली बाधित रही। बड़हरा समेत विभिन्न इलाकों में करीब 20 घंटे से अधिक देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहीं। इस दौरान लोग बिजली के लिए तरसते रहे। बिजली बाधित होने से गांव अंधेरा में डूब गया। इलाके में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। लोगों ने करवट बदलकर रात गुजारने को मजबूर थे। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित रहने का सिलसिला जारी है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को भारी मुश्किलें झेलनी पड़ी। सरैयां के इलाके में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति रोष जताया। भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़हरा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली व्यवस्था भगवान के भरोसे चल रहा है। इलाके की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

वर्जन

ओवर लोड को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित है। कार्य चल रहा है, दो से तीन दिन में ठीक हो जाएगा।

मनीष कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, बड़हरा

chat bot
आपका साथी