विषैले सांप के काटने से अधेड़ महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

जागरण संवाददाता आरा तपेश्वर सिंह इन्दू महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एनएसएस की महाविद्यालय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के 51वें वर्षगांठ पर आम महोदही शीशम बेल और अशोक के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। क्योंकि पर्यावरण स्वच्छ है तो धरती का हर मानव स्वस्थ होगा। डॉ. सिंह ने महाविद्यालय की छात्राओं को इस अवसर पर संकल्प दिलाया कि वे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:23 PM (IST)
विषैले सांप के काटने से अधेड़ महिला समेत दो की हालत बिगड़ी
विषैले सांप के काटने से अधेड़ महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

भोजपुर। भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषैले सांप के काटने से एक अधेड़ महिला समेत दो की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया। पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव स्थित चिमनी भट्ठा के पास की है। जहां,विषैले सांप के काटने से एक किशोर की हालत बिगड़ गई। उसकी हालत को बिगड़ता देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया। 15 वर्षीय किशोर हसन अली पश्चिम बंगाल के धुबड़ी जिला के हाथीजुहा थाना क्षेत्र के तामाहाट गांव निवासी जसीमुद्दीन का पुत्र है, जो काम के सिलसिले से आरा के धनुपरा आया था। गुरुवार सुबह जब वह काम कर रहा था कि उसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया। दूसरी, घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव की है। जहां, कपड़ा डालने के दौरान विषैले सांप ने एक अधेड़ महिला को काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां, इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीया राधिका देवी महिला छोटकी सासाराम गांव की निवासी है। महिला ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह जब रस्सी पर कपड़ा डाल रही थी कि उसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया।

chat bot
आपका साथी