पीडीएस के उपभोक्ताओं का आधार शत प्रतिशत हो सीडिग : बीडीओ

जिनका आधार सीडिग नहीं होगा उन्हें अब राशन के लाले पड़ेंगे। आधार सीडिग के लिए प्रखंड में व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 05:38 PM (IST)
पीडीएस के उपभोक्ताओं का आधार 
शत प्रतिशत हो सीडिग : बीडीओ
पीडीएस के उपभोक्ताओं का आधार शत प्रतिशत हो सीडिग : बीडीओ

भोजपुर। जिनका आधार सीडिग नहीं होगा उन्हें अब राशन के लाले पड़ेंगे। आधार सीडिग के लिए प्रखंड में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में 15 व 16 फरवरी तथा दूसरे चरण में 24 व 25 फरवरी को तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ लोक प्रकाश और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी ने किसान भवन में प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की।बैठक में बीडीओ ने कहा कि पीडीएस के उपभोक्ताओं का आधार शत प्रतिशत सीडिग होना चाहिए। इसके लिए दुकानदार निर्धारित तिथि को पॉश मशीन के साथ अपनी दुकान पर बैठेंगे तथा आधार सीडिग का काम करेंगे। इसके पूर्व सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाएगा कि जिनका आधार सीडिग नहीं है, वे हर हाल में करा लें, अन्यथा उन्हें राशन से वंचित होना पड़ेगा। बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया कि जो उपभोक्ता मृत हैं, बाहर रहते हैं और जिनका आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हो रहा है, उन्हें एक बार चेतावनी देने के बाद इसकी सूचि बनाकर सूचना प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनका राशन स्थगित करने की दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि अब बिना आधार सीडिग के राशन नहीं मिलेगा। बताते चलें कि अब देश के किसी कोने में रहने वाले लोग आधार सीडिग के आधार पर कहीं से किसी पीडीएस दुकानदार से राशन ले सकते हैं। बैठक में पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष नन्द कुमार ओझा, दुर्गा प्रसाद, मुन्ना लाल, भिखु सिंह, शारदा सिंह, राजन वर्मा, सत्येंद्र ओझा, रामाशंकर साह सहित प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी