मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के उदेश्य से आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंट में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:28 PM (IST)
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के उदेश्य से आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर के रूप में संदेश के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरी को विकसित करते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार ने फीता काटकर मंगलवार को उद्घाटन किया। ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह के विस्तारित स्वास्थ्य सेवा के मिलने की खबर से ग्रामीणों में खुशी है। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी संजीव कुमार ने इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सुविधा को देखते हुए प्रकाश एवं अन्य जरूरी संसाधनों को पूरा कराने सहित अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए।

आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर के उद्घाटन के बाद संदेश अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरी में छह बेड वाली अस्पताल ग्रामीण इलाका में 24म7 घंटा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस अस्पताल में मातृ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं जहां सामान्य प्रसव की सुविधा उप्लब्ध होगा , नवजात एवं शिशु सेवाएं, बालावस्था किशोर देखभाल तथा पृतिरक्षण सेंवाएं, परिवार नियोजन एवं गर्भ निरोधक सेंवाएं, आपातकालीन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा उप्लब्ध होगा । जिससे ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उप्लब्ध होगा ।

इस अवसर पर सिविल सर्जन जगदीश ¨सह, डीपीएम प्रेम रंजन मोदी, केयर प्रबंधक स्वरूप जी, डा. प्रतिक, चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल संदेश डा. राजीव रंजन, डा. अख्तर हुसैन अंसारी, डा. राजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शिवशंकर कुमार, डाटा आपरेटर जितेन्द्र कुमार पाठक, केयर प्रतिनिधि राहुल कुमार, कोरी ग्राम पंचायत के मुखिया रामईश्वर उर्फ बम पासवान, शिवजी ¨सह, बाघा ¨सह सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी