पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को ले आक्रोश मार्च

जागरण संवाददाता आरा तपेश्वर सिंह इन्दू महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एनएसएस की महाविद्यालय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के 51वें वर्षगांठ पर आम महोदही शीशम बेल और अशोक के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। क्योंकि पर्यावरण स्वच्छ है तो धरती का हर मानव स्वस्थ होगा। डॉ. सिंह ने महाविद्यालय की छात्राओं को इस अवसर पर संकल्प दिलाया कि वे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:50 PM (IST)
पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को ले आक्रोश मार्च
पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को ले आक्रोश मार्च

भोजपुर। बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को आरा में एक मशाल जुलूस के साथ आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आनंद मोहन के ज्येष्ठ पुत्र चेतन आनंद ने किया। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले आक्रोश मार्च की शुरुआत शहीद भवन से की गई। जेपी की प्रतिमा के समक्ष मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए चेतन आनंद ने अपने निर्दोष पिता के साथ हुए अन्याय की याद दिलाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सम्मानजनक रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को जब साजिश के तहत केस में फंसाया गया था, तब नीतीश कुमार ने अपने राष्ट्रीय नेता जॉर्ज फर्नांडीस के साथ एलान किया था कि सत्ता में आएंगे तो आनंद मोहन के साथ न्याय होगा। पिछले दिनों पटना के एक समारोह में समर्थकों की आवाज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से आश्वासन दिया था कि आपके नेता की रिहाई के लिए हम आगे आएंगे। आश्वासन पूरा नहीं होने पर अब समर्थकों का धैर्य टूटने लगा है और आज पूरे बिहार में आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन और मार्च निकाले जा रहे हैं। अगर बिहार सरकार अपने वादे के अनुसार आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई नही करती है तो विधानसभा के चुनाव में एनडीए को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कार्यक्रम में बिपीपा प्रत्याशी विजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, टप्पू सिंह, अजय चौहान, राकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजय पासवान, महावीर बिद, लालजी सिंह, शिवजी सिंह, दशरथ राय, दिनेश यादव, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी