थानों में ऑनलाइन कार्य को लेकर दी गई ट्रेनिग

भोजपुर जिले के सभी थानों में ऑनलाइन कार्य पद्धति को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:39 PM (IST)
थानों में ऑनलाइन कार्य  को लेकर दी गई ट्रेनिग
थानों में ऑनलाइन कार्य को लेकर दी गई ट्रेनिग

आरा। भोजपुर जिले के सभी थानों में ऑनलाइन कार्य पद्धति को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसे लेकर सीसीटीएनएस योजना के तहत थानाध्यक्षों को ट्रेनिग दी गई। एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन एफआइआर से लेकर स्टेशन डायरी के बारे में ट्रेनिग दी गई। इसके लिए पटना से सीसीटीएनएस से जुड़े विनय कुमार, दानिश और संजय प्रकाश आए हुए थे। सीसीटीएनएस के आरा प्रभारी राम विलास भी मौजूद थे। भोजपुर के 15 थानों में सीसीटीएनएस के तहत कम्प्यूटर लगे हैं। ट्रेनिग के दौरान जिन थानों में कम्प्यूटर लगे हैं वहां एफआइआर सहित अन्य कार्य कैसे किए जाएंगे। इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिग के दौरान संदेश, सहार, चौरी, मुफस्सिल, धनगाई, सिकरहटा और अजीमाबाद समेत अन्य थानों के थानेदार मौजूद थे। थानों का कार्य ऑनलाइन होगा। कोर्ट और थानों को ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा । एसपी कार्यालय समेत पंद्रह थानों में एफआइआर और स्टेशनरी ऑनलाइन शुरू हो गया है। अन्य थानों में भी ऑनलाइन सिस्टम तीन महीने के अंदर बहाल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी