वोकेशनल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन 29 से

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत जगजीवन कॉलेज में विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:15 PM (IST)
वोकेशनल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन 29 से
वोकेशनल कोर्स में ऑनलाइन आवेदन 29 से

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत जगजीवन कॉलेज में विभिन्न वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी। इसके तहत बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड ट्रवेल मैनेजमेंट और सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेशन इंग्लिश एण्ड पर्सनालिटी डेवल्पमेंट में नामांकन लिया जाएगा। बीबीए कोर्स दो वर्ष, बीसीए तीन वर्ष, डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड ट्रवेल मैनेजमेंट कोर्स एक वर्ष और सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेशन इंग्लिश एण्ड पर्सनालिटी डेवल्पमेंट कोर्स छह माह का होगा। अभ्यर्थियों को कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरना होगा। प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल ने बताया कि इस बाबत विगत 24 मई को ऑन लाइन बैठक की गई। जिसमें आगामी 29 मई से आवेदन आमंत्रित करने पर सहमति बनी। बता दें कि सभी वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई जगजीवन कॉलेज में पहली बार शुरू होगी। सभी स्ववित्त पोषित कोर्सों में 60-60 सीटें हैं। डॉ. लाल ने बताया कि पढ़ो और कमाओं योजना के तहत सभी कोर्सों को पूरा कराया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं को जल्द रोजगार मिल सके। ऑनलाइन बैठक में बीबीए के को-ओडिनेटर डॉ. कुमार कौशलेन्द्र, बीसीए के को-ओडिनेटर डॉ. अवधेश प्रसाद के अलावा डॉ. राजीव नयन, डॉ असलम परवेज,डॉ. गुलाब फलहारी, डॉ. नरेंद्र घोष समेत कई लोग शामिल हुए।

--------------------

एमबीए में नामांकन की अधिसूचना कल

जासं, आरा: विश्वविद्यालय अंतर्गत एमसीए विभाग में नामांकन के लिए अधिसूचना आगामी 27 मई को जारी की जाएगी। इसकी जानकारी एमबीए के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि आगामी 27 मई को इस बाबत छात्र कल्याण अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद नामांकन प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी।

--------------

कुलपति को मिला कोराना कर्मवीर सम्मान

जासं, आरा: कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण से बचाव को लेकर किये गये विशेष कार्य के लिए कुलपति देवी प्रसाद तिवारी एवं सीनेटर डॉ. नीरज कुमार को कोरोना कर्मवीर सम्मान दिया गया है। दोनों को यह सम्मान गैर सहकारी संस्था राष्ट्र सृजन अभियान के तहत दिया गया है। प्रशस्ति पत्र में उन्हें अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण जैसी गंभीर आपदा में समाज के लिए अपना दायित्व अनवरत योगदान देते रहने के लिए कहा गया है। महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार, एचडी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डा. जवाहर लाल, डॉ. दिवाकर पांडेय, डॉ. एसएन सिंह, छात्र नेता डॉ. नवीन शंकर पांडेय, डॉ. विवेक कुमार उर्फ भाई जीतेन्द्र पांडेय समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी