रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन ट्रायल के लिए खुलेगा कल, तैयारी पूरी

शहर के पूर्वी गुमटी के समीप निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन बनकर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 11:39 PM (IST)
रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन ट्रायल 
के लिए खुलेगा कल, तैयारी पूरी
रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन ट्रायल के लिए खुलेगा कल, तैयारी पूरी

आरा। शहर के पूर्वी गुमटी के समीप निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन बनकर तैयार हो गया है। अब दूसरे लेन का भी कार्य तेजी से चल रहा है। बनकर तैयार रेलवे ओवर ब्रिज के एक लेन को 17 फरवरी को ट्रायल के लिए खोल दिया जाएगा, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा करेंगे। इसकी जानकारी एनएचएआइ, पटना के कार्यपालक अभियंता अजय प्रकाश और रेलवे ओवर ब्रिज के संवेदक सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को यहां दी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के एक लेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और दूसरे का कार्य भी तेजी से चल रहा है। एक लेन को ट्रायल के लिए खोलने के लिए आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यपालक अभियंता के अनुसार फरवरी में पुल का दूसरा लेन भी बनकर तैयार हो जाएगा। मार्च में पुल का उद्घाटन हो जाएगा। पुल के उद्घाटन के मद्देनजर निर्माण एजेंसी कार्य को पूरा करने के लिए दिन-रात लगी हुई है। मजदूरों से लेकर कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने पुल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए एजेंसी को आदेश जारी किया है। बता दें कि पिछले दिनों स्टील गडर चढ़ाने और स्लैब की ढलाई के बाद अन्य कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माण एजेंसी दयाल हाईटेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि दूसरा लेन इस माह में पूर्ण हो जाएगा। इस तरह मार्च माह में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन होगा। बता दें कि विगत वर्ष लगभग 56 करोड़ की लागत से इस पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय सांसद सह मंत्री राजकुमार सिंह ने किया था। उसके बाद से निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

----

आरा शहर समेत आरा- पटना मुख्य मार्ग पर जाम से मिलेगा निजात:

शहर में स्थित पूर्वी गुमटी के समीप बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद आरा शहर समेत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन घंटों लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। मार्च माह के दूसरे सप्ताह में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन हो जाएगा। उद्घाटन के बाद इस पुल से होकर सरपट वाहनें दौड़ने लगेंगी।

chat bot
आपका साथी