करंट से राजमिस्त्री समेत दो झुलसे, एक की मौत

जिले के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से एक बिजली मिस्त्री समेत दो लोग झुलस गए। जिसमें एक युवक की बाद में मौत हो गयी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:35 PM (IST)
करंट से राजमिस्त्री समेत दो झुलसे, एक की मौत
करंट से राजमिस्त्री समेत दो झुलसे, एक की मौत

भोजपुर । जिले के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से एक बिजली मिस्त्री समेत दो लोग झुलस गए। जिसमें एक युवक की बाद में मौत हो गयी। सदर अस्पताल,आरा में इलाज के लिए लाए जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसे लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। पहली घटना नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मदनजी के हाता मुहल्ला में रविवार की दोपहर एक मिस्त्री बिजली के पोल पर चढ़कर वायर ठीक कर रहा था कि अचानक करंट दौड़ने से वह गिरकर घायल हो गया। जिसे बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया। घायल विद्युत कर्मचारी अजय कुमार चौधरी (35वर्ष )आरा नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी नथुन चौधरी का पुत्र बताया जाता है। घायल कर्मी के अनुसार मदनजी के हाता मुहल्ले में पोल पर बिजली का तार एक-दूसरे से सट रहा था। इसके लिए वह दो तारों के बीच में बांस की फट्ठी बांधने गया था। पावर ग्रिड से शार्ट डाउन भी करा दिया गया था। बावजूद बिजली आपूर्ति अचानक शुरू कर दी गयी। जिससे यह हादसा हुआ। दूसरी ओर कृष्णागढ़ थाना के नरगदा गांव में रविवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक सुशील गोड़ (35वर्ष) नरगदा गांव निवासी चतरगुण गोड़ का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि युवक के दरवाजे के सामने तार टूटकर गिरा हुआ था। सुशील तार हटाने का प्रयास कर रहा था कि उसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आ गया। बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाते समय मौत हो गयी। हालांकि, परिजनों के अनुसार मोबाइल चार्ज करने के दौरान तार ठीक कर रहा था उसी दौरान वह करंट के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा कि नरगदा गांव निवासी सुशील की शादी शाहपुर के सारंगपुर गांव की सुमन देवी के साथ हुई थी। सुशील की मौत के बाद तीन बच्चों हिमांश,प्रियांशु एवं पुत्री श्लोनी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।

chat bot
आपका साथी