रेलवे में ऑन लाइन टिकट बुकिग पर 24 अगस्त तक रहेगी छूट

रेलवे में अनारक्षित टिकटों की ऑन लाइन बुकिग पर जारी छूट की अवधि आगामी 24 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:01 PM (IST)
रेलवे में ऑन लाइन टिकट बुकिग 
पर 24 अगस्त तक रहेगी छूट
रेलवे में ऑन लाइन टिकट बुकिग पर 24 अगस्त तक रहेगी छूट

आरा। रेलवे में अनारक्षित टिकटों की ऑन लाइन बुकिग पर जारी छूट की अवधि आगामी 24 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अनारक्षित रेल टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल मंत्रालय ने इन्टरनेट कनेक्सन वाले स्मार्ट फोन, एन्ड्राइड या विडों अधारित सेवा के जरिए टिकट बुकिग पर छूट की सुविधा 15 सितम्बर 2018 से शुरू की थीं। इस सुविधा के मिलने के बाद यात्रियों को कतार में लगने की फजीहत से बचने के साथ-साथ किराए में मिल रही छूट के कारण काफी राहत है। यात्रियों को यह छूट बुकिग के दौरान ही पांच प्रतिशत बोनस के रूप में मिल जाती है। इसीलिए रेलवे इस स्कीम को हर छह महीने में विस्तार देती आ रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अनारक्षित टिकटों की ऑन लाइन बुकिग पर बोनस के रूप में मिलने वाली पांच प्रतिशत छूट की अवधि बढ़ा दी गई है। अब रेल यात्रियों को 24 अगस्त 2019 तक इस योजना की बोनस राशि का लाभ मिलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी