जमीन पर नहीं दिख रहीं मुख्यमंत्री की घोषणाएं

भाकपा माले खेग्रामस प्रवासी मजदूर यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर यहां से बाहर के सभी परिवारों को छह माह तक प्रति महीना प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज प्रदान करने प्रवासी मजदूरों को योग्यतानुसार रोजगार व स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करने मनरेगा में 200 दिन काम व 500 रुपये न्यनूतम मजदूरी देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:16 PM (IST)
जमीन पर नहीं दिख रहीं 
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
जमीन पर नहीं दिख रहीं मुख्यमंत्री की घोषणाएं

आरा। भाकपा माले, खेग्रामस, प्रवासी मजदूर यूनियन के राज्यव्यापी आह्वान पर यहां से बाहर के सभी परिवारों को छह माह तक प्रति महीना प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज प्रदान करने, प्रवासी मजदूरों को योग्यतानुसार रोजगार व स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करने, मनरेगा में 200 दिन काम व 500 रुपये न्यनूतम मजदूरी देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। साथ ही आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार के लाल पीर अली को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि कोरोना काल मे नीतीश कुमार की सरकार ने ढ़ेर सारी घोषणाएं की, पर जमीन पर कहीं भी नहीं दिख रही है। प्रवासी मजदूरों को सरकार रोजगार नहीं दे पाई, जिससे लाचार प्रवासी मजदूर फिर काम की तलाश मे पलायन करने लगे हैं। राशन कार्ड बनाने मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। मनरेगा में भी काम नही मिल रहा है। लोग पलायन करने को विवश हैं। आवास योजना में भारी धांधली मची हुई है। अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो हम एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इस मौके पर प्रमुख लोगों में कपिल मुनि पंडित, रमाशंकर पासवान, राधिका देवी, सोनी देवी, सुरेन्द्र पासवान, जगजीवन राम, हरिशंकर साह, कृष्णा कुमार थे।

chat bot
आपका साथी