नामांकन में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकन को लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवारा के तहत बच्चों का सर्वे शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:42 PM (IST)
नामांकन में लापरवाही बरतने  वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ
नामांकन में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

आरा। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकन को लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवारा के तहत बच्चों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। बीईओ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे प्रदेशों से वापस गांव लौटे प्रवासी परिवारों के बच्चों का विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों में शिक्षकों की टीम बनाई गई है जिसके द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रवासी परिवारों के बच्चों सहित अन्य अनामांकित तथा छीतिज बच्चों की सूची तैयार की जा रही है। सूची के आधार पर ही बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नामांकन पखवारा में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर करवाई होगी। उन्होंने बताया कि एक टीम गठित की गई है जो कराए जा रहे सर्वे का मॉनीटरिग कर रही है । इस मौके पर साधनसेवी सर्वजीत कुमार सिंह, सीआरसीसी सुनील शर्मा, रबीन्द्र सिंह, रामवधेश सिंह सहित कई लोग शामिल थे

chat bot
आपका साथी