राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित हुआ भोजपुर का छात्र

नसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित भोजपुर जिले के छात्र राकेश कुमार ने जिले के साथ-साथ अपने विद्यालय आरएस मेमोरियल हाई स्कूल का नाम भी रौशन किया है। विदित हो कि एनसीईआरटी इस परीक्षा के जरिए देशभर से दो हजार छात्रों का चयन करती है तथा प्रत्येक चयनित छात्र को बेहतर अध्ययन के लिए 12 हजार रुपये की छात्रवृति भी देती है। 10वीं कक्षा के छात्र राकेश ने इस परीक्षा में कुल 200 अंकों में से 139 अंक प्राप्त किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:05 PM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 
चयनित हुआ भोजपुर का छात्र
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित हुआ भोजपुर का छात्र

आरा। एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित भोजपुर जिले के छात्र राकेश कुमार ने जिले के साथ-साथ अपने विद्यालय आरएस मेमोरियल हाई स्कूल का नाम भी रौशन किया है। विदित हो कि एनसीईआरटी इस परीक्षा के जरिए देशभर से दो हजार छात्रों का चयन करती है तथा प्रत्येक चयनित छात्र को बेहतर अध्ययन के लिए 12 हजार रुपये की छात्रवृति भी देती है। 10वीं कक्षा के छात्र राकेश ने इस परीक्षा में कुल 200 अंकों में से 139 अंक प्राप्त किए हैं। राकेश की इस उपलब्धि से उसके पिता मनोज कुमार सिंह, माता रीना सिंह, प्राचार्या डॉ. एसके राय के साथ-साथ विद्यालय के अन्य छात्र-छात्रा भी खासे उत्साहित हैं। प्राचार्या डॉ. राय ने राकेश को उसके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना देते हुए कहा कि मौन रहकर मेहनत करने पर सफलता शोर मचाती है। जबकि राकेश ने अपनी सफलता का श्रेय गणित के शिक्षक चितरंजन एवं विज्ञान के शिक्षक मनोज पाण्डेय के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है। राकेश ने बताया कि वह देश सेवा करने के लिए आईएएस बनना चाहता है।

chat bot
आपका साथी