भोजपुर में मां-बेटा व बेटी नशाखुरानी के हुए शिकार, बेटे की मौत

नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क के गेट के समीप मां-बेटी व बेटा नशाखुरानी के शिकार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:44 PM (IST)
भोजपुर में मां-बेटा व बेटी नशाखुरानी के हुए शिकार, बेटे की मौत
भोजपुर में मां-बेटा व बेटी नशाखुरानी के हुए शिकार, बेटे की मौत

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क के गेट के समीप मां-बेटी व बेटा नशाखुरानी के शिकार हो गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई। मृत बालक सात वर्षीय मोदी तिवारी बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मंजी तिवारी का पुत्र था। जबकि, नशाखुरानी के शिकार लोगों में बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उसकी मां रंभा देवी उर्फ विनीता देवी एवं उसकी बहन नंदनी कुमारी शामिल है। शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। इसे लेकर मृतक के नाना अन्नत भगवान पांडेय ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया है। जिसे लेकर छानबीन चल रही है।

---

मायके से मेला घूमने आई थी महिला

गुरुवार की शाम रंभा देवी उर्फ विनीता देवी अपने मायके से अपने बेटे मोदी एवं बेटी नंदनी कुमारी के साथ दशहरा घूमने आरा आई रही थी। ये तीनों नशाखुरानी शिकार हो गए। बेहोशी की हालत में रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क के गेट पर मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर स्थिति को देख बच्चे को रेफर कर दिया गया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। इधर उक्त महिला के पिता अन्नत भगवान पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी के पति कोलकाता में रहकर काम करते हैं। जिसके कारण वह करीब आठ महीनों से पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव अपने मायके रहती है। शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई। नशा खिलाने के बाद उसके पास रहे मोबाइल व कुछ रुपये लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है।

---

भाई-बहन में छोटा था बालक

मृत बालक अपनी एक भाई व एक बहन में छोटा था। अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। मृत बालक के परिवार में मां रंभा देवी उर्फ विनीता देवी एवं एक बहन नंदनी कुमारी है। मृत बालक की मां रंभा देवी उर्फ विनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

-----

बाक्स

--

मेले के दौरान अनजान शख्स से हुई थी मुलाकात

इधर, मृतक के नाना ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया है कि मेले के दौरान उसकी बेटी से एक अनजान शख्स से मुलाकात हुई थी। जलेबी, चाट व लिट्टी नाश्ता कराया था। इसके बाद पीले रंग के पुर्जा पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया था।

chat bot
आपका साथी