विधायक गोपाल मंडल प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू

नई दिल्ली-तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर और बनियान पहने अवस्था में जहानाबाद के एक यात्री के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने के मामले में आरोपित गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 11:20 PM (IST)
विधायक गोपाल मंडल प्रकरण में
 सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू
विधायक गोपाल मंडल प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू

आरा: नई दिल्ली-तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर और बनियान पहने अवस्था में जहानाबाद के एक यात्री के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने के मामले में आरोपित गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । रेल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना के मुरगांव गांव निवासी यात्री प्रह्लाद पासवान के बयान पर चार सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में गोपालपुर के विधायक नीरज कुमार मंडल उर्फ गोपाल मंडल के अलावा उनके साथ में सफर कर रहे कुणाल सिंह, दिलीप कुमार व विजय मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया है। आइपीसी की चार एवं एससीएसटी एक्ट की दो अलग-अलग दफाएं लगाई गई हैं। प्रह्लाद पासवान नामक यात्री द्वारा आरा जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वे दो सितंबर को सीट संख्या 22 पर सफर कर रहे थे। उसी कोच में विधायक गोपाल मंडल अन्य तीन लोग कुणाल सिंह, दिलीप कुमार व विजय मंडल के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन जब बिहिया स्टेशन पार कर रही थी तो विधायक बाथरूम जा रहे थे। वे अंडरविर और गंजी पहने थे। मैंने कहा, इस ट्रेन में महिलाएं भी यात्रा कर रही हैं। कम से कम गमछा लपेट लें। इतना सुनते ही वे आग बबूला हो गए। अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठे लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करने लगे। यह भी आरोप है कि उनका दो भर सोने की चेन और दोनों हाथ से अंगूठी छीन लिया गया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ट्रेन में चल रहे अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया था।

chat bot
आपका साथी