भोजपुर में पिटाई के बाद विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुहल्ला में शुक्रवार की रात पिटाई के बाद एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:09 PM (IST)
भोजपुर में पिटाई के बाद विवाहिता की  गला घोंटकर हत्या
भोजपुर में पिटाई के बाद विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

आरा। टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुहल्ला में शुक्रवार की रात पिटाई के बाद एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव बरामद किया गया। मृतका 23 वर्षीय काजल कुमारी धरहरा गांव निवासी अविनाश प्रसाद उर्फ राकेश कुमार की पत्नी थी। शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतका के गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है। पिता ने पति समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पति को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है।

--

दो महीना पूर्व हुई थी विवाहिता की शादी

कोईलवर थाना क्षेत्र के काजीचक मुहल्ला वार्ड नंबर पांच निवासी रामचंद्र राम की पुत्री काजल कुमारी की शादी इसी वर्ष के बीते 20 जून को टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी स्व.राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अविनाश प्रसाद उर्फ राकेश कुमार के साथ पूरे हिदी रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के बकाए पैसे व बाइक की मांग को लेकर बराबर उसका पति व जेठानी उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करते थे। वह शादी के बाद पहली बार 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन अपने पति के साथ अपने मायके भाई को राखी बांधने गई थी और शाम में ही वापस लौट गई थी। मां मनोरमा देवी ने बेटी के पति अविनाश प्रसाद उर्फ राकेश कुमार एवं उसकी जेठानी शीला देवी पर दहेज के बकाया पैसे व बाइक की मांग को लेकर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां के अनुसार तबीयत खराब होने की सूचना देकर उन्हें बुलाया गया था। इधर, मृतका के पिता रामचंद्र राम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पति अविनाश कुमार उर्फ राकेश, शीला देवी, आर्यन कुमार व आयुष कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। पिटाई कर गले में फांसी देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति अविनाश प्रसाद उर्फ राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी