तरारी में शराब की खेप बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

आरा/तरारी। भोजपुर पुलिस ले अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता तरारी थाना के भकुरा पंचायत स्थित मुंजी- डिहरी धमना पथ से हाथ लग सकी। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में एक ट््रक दो कार एवं तीन बाइक को जब्त किया गया। करीब चार हजार बोतल अवैध शराब मिला है। तीन धंधेबाज भी पकड़े गए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:28 AM (IST)
तरारी में शराब की खेप बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार
तरारी में शराब की खेप बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

आरा/तरारी। भोजपुर पुलिस ले अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता तरारी थाना के भकुरा पंचायत स्थित मुंजी- डिहरी धमना पथ से हाथ लग सकी। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में एक ट््रक, दो कार एवं तीन बाइक को जब्त किया गया। करीब चार हजार बोतल अवैध शराब मिला है। तीन धंधेबाज भी पकड़े गए है। धंधे में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि ट्रक से अवैध शराब की खेप लाई गई है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। भकुरा पंचायत स्थित मुंजी डिहरा -धमना पथ के सहडी हुडरूआ गांव के बीचोबीच घेराबंदी कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया। ट्रक से 201 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही रोहतास के बिक्रमगंज थाना के जरलाही मठिया निवासी हरेन्द्र सिंह व उत्तर प्रदेश टुंडला निवासी चालक दीपक सिंह व टुंडला थाना के धैकाउल निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, कार चालक व बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। एसपी के अनुसार 750 एमएल का 1332 बोतल, 357 एमएल का 1680 बोतल एवं 180 एमएल का 996 बोतल शराब बरामद किया गया है। पांच हजार नकद एवं चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। मोबाइल एवं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए धंधे में संलिप्त और धंधेबाजों का पता लगा उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी