17 दिनों तक आरा में रुकेगी लाइफ लाइन एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, आरा: योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों एवं आधुनिकतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंचेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 05:36 PM (IST)
17 दिनों तक आरा में रुकेगी लाइफ लाइन एक्सप्रेस
17 दिनों तक आरा में रुकेगी लाइफ लाइन एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, आरा: योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों एवं आधुनिकतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित विश्व की पहली और भारत की एकमात्र लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन पर आगामी 18 सितंबर से 04 अक्टूबर तक ठहरेगी। यह एकमात्र अस्पताल है जो ट्रेन में बना हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि वैसे मरीज, जो अर्थाभाव एवं शारीरिक अक्षमता के कारण दूरदराज के योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों की सेवा नहीं ले पाते हैं, अस्पताल खुद उन मरीजों के पास पहुंचे। इस अस्पताल में मुम्बई, दिल्ली, वाराणसी के योग्य, अनुभवी एवं लोकप्रिय चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

इस बाबत जिलाधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस कल्याणकारी योजना की जानकारी दी। साथ ही जिलावासियों से विशेषकर गरीब मरीजों से निश्शुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की अपील की। यह प्रोजेक्ट महिन्द्रा एवं महिन्द्रा के सहयोग से भारतीय रेलवे एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित है। इस प्रोजेक्ट में मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन, आंख की जांच एवं चश्मा का वितरण, कटे-फटे होठ की सर्जरी, मुंह, स्तन, बच्चेदानी के कैंसर का इलाज, मिर्गी रोग का उपचार, दातों का इलाज, कान का इलाज एवं ऑपरेशन, जले हुए त्वचा का ऑपरेशन, 14 वर्ष से कम उम्र के पोलियोग्रस्त एवं मुडे हुए पैर के बच्चों का ऑपरेशन, ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की जांच एवं इलाज की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ऑपरेशन वाले मरीज और उनके साथ एक व्यक्ति को आवासन एवं खान-पान की सुविधा भी दी जाएगी। कार्यक्रमों की विवरणी:

रोग रोग के जांच की तिथि ऑपरेशन की तिथि

मोतियाबिन्द 17 से 20 सितंबर 18 से 23 सितंबर

कान इलाज 24 से 27 सितंबर 25 से 30 सितंबर

पोलियोग्रस्त, मुडे हुए पैर 01 एवं 02 अक्टूबर 02 और 04 अक्टूबर

कटे-फटे होठ 01 एवं 02 अक्टूबर 02 और 04 अक्टूबर

मुह,छाती, बच्चेदानी कैन्सर 18 से 30 सितंबर 05 एवं 06 अक्टूबर

मिर्गी 22 एवं 23 सितंबर समुचित उपचार

दॉत 28 सितंबर से 04 अक्टूबर समुचित उपचार

chat bot
आपका साथी