भोजपुर के लिए डीएम को उपलब्ध कराया कोविड सामग्री

भारतीय प्रवासी व निदेशक अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम दुबई रवि चंद ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को रेड क्रास सोसाइटी पहुंच कर सोसायटी के चेयरमैन डीएम रोशन कुशवाहा को मास्क सेनटाइजर कैप पीपी कीट मल्टी विटामिन और आक्सी मीटर उपलब्ध कराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:50 PM (IST)
भोजपुर के लिए डीएम को उपलब्ध कराया कोविड सामग्री
भोजपुर के लिए डीएम को उपलब्ध कराया कोविड सामग्री

आरा: भारतीय प्रवासी व निदेशक अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम दुबई रवि चंद ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को रेड क्रास सोसाइटी पहुंच कर सोसायटी के चेयरमैन डीएम रोशन कुशवाहा को मास्क, सेनटाइजर, कैप, पीपी कीट, मल्टी विटामिन और आक्सी मीटर उपलब्ध कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट रेडक्रास सोसायटी ने रवि चंद और अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम के सभी प्रवासी भारतीय सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि माटी से जुड़े हुए लोगों का अपने जिले के लोगों के प्रति समर्पण एक सराहनीय कदम और पहल है। उन्होंने कहा कि महामारी बहुत बड़ा संकट है, पर इससे घबराना नहीं है। जागरुक और सतर्क रहना है। जहां तक हो सके बुखार आने पर प्रारंभिक अवस्था में ही हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज की प्रक्रिया को अपनाएं। किसी भी प्रकार की उत्तेजना या अफवाहों पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति टीकाकरण जरुर कराए और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे। अभी 18 वर्ष तक की उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। आप सब इस बाबत लोगों को जागरूक करें, जिससे सभी लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवा सकें। वाइस चेयरमैन डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस महामारी पर विजय पाने में भी हम सब अपना सहयोग दें। इस अवसर पर केजीबीएन के फाउंडर मेंबर जफर साहब, मीनातुर रहमान एवं डॉ. पीआर रहमान और रेड क्रॉस के उपस्थित सदस्यों ने रेड क्रॉस परिसर में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही। सचिव डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि कोरोना संकट में प्रवासी भारतीयों द्वारा सार्थक पहल की गई है। संस्थान ने रेडक्रास सोसायटी को पांच हजार एक रुपए की नकद राशि भी भेंट की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा, वाईस चेयरमैन डॉ. निर्मल कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, तारकेश्वर ठाकुर, सचिव विभा कुमारी समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी