भोजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत विरोध में जाम

नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर नारायणपुर जमुनी टोला के समीप अनियंत्रित हाईवा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:29 PM (IST)
भोजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत विरोध में जाम
भोजपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत विरोध में जाम

आरा। नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर नारायणपुर जमुनी टोला के समीप अनियंत्रित हाईवा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, पिता विरेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक 18 वर्षीय बिट्टू अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ताराचक निवासी वीरेन्द्र सिंह का पुत्र था। इधर, हादसे को लेकर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। नारायणपुर जमुनी टोला के समीप आरा-अरवल पथ को जाम कर दिया था। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक व खालासी को पकड़ थाने को सौंप दिया है। हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ। हो-हंगामे के कारण आरा-अरवल पथ तीन घंटे तक जाम रहा।

जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के विरेंद्र सिंह व उनके पुत्र विट्टू कुमार दोनों अपने रिश्तेदारी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआं रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार आ रहे हाईवा गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिसके कारण विट्टू कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हो-हल्ला होने के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर नारायणपुर थाना पुलिस प्रशासन व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह वहां पहुंच गए। सड़क जाम कर रहे लोगों समझाने के बाद भी सड़क जाम समाप्त नहीं हुआ है। मृतक के पिता वीरेंद्र सिंह पेशे से किसान है। कुल दो संतान में पुत्री गुड़िया देवी की शादी हो चुकी है। मृतक की मां राजकुमारी देवी बार-बार शव को देख बिलख रही थी और बेहोश हो जा रही थी।

chat bot
आपका साथी