भोजपुर में अब एक जून से शुरू होगा पीपा पुल पर परिचालन

बिहार और यूपी को जोड़ने वाला गंगा नदी में मौजमपुर के समीप बने पीपा पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद शुरू पुनस्र्थापन का कार्य शनिवार को मौसम की खराबी और हाइड्रा में गड़बड़ी के कारण बाधित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 11:25 PM (IST)
भोजपुर में अब एक जून से शुरू होगा 
पीपा पुल पर परिचालन
भोजपुर में अब एक जून से शुरू होगा पीपा पुल पर परिचालन

आरा: बिहार और यूपी को जोड़ने वाला गंगा नदी में मौजमपुर के समीप बने पीपा पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद शुरू पुनस्र्थापन का कार्य शनिवार को मौसम की खराबी और हाइड्रा में गड़बड़ी के कारण बाधित हो गया। सोमवार से दो हाइड्रा और जेसीबी लगाकर कार्य को गति दिया जाएगा तथा एक जून से पुल पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता रामविलास यादव ने दी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं का दल शुक्रवार से ही मौजमपुर में पीपा पुल के समीप कैंप कर रहा है। इस पुल से होकर बिहार और यूपी के लोगों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद दोनों राज्यों के लोगों की सुविधा और सहूलियत पूर्ववत हो जाएगी। वरीय परियोजना अभियंता श्री यादव ने कहा कि कार्यस्थल पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता आलोक शरण और कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार के साथ संवेदक डटे हुए हैं। बता दें कि पीपा का जेटी ( किनारे का पार्ट ) क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शुक्रवार से ही पुल के दोनों तरफ से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है, जिससे इस पुल से होकर आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिबंध के बावजूद लोगों को मजबूरी में नाव में सवार होकर इस पार से उस पार आना जाना पड़ रहा है। बता दें कि यास चक्रवात के कारण पिछले गुरुवार को जिले में तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के चलते गंगा नदी में लहरें उठ रही थी और नावों के ठोकर लगने से पीपा पुल का जेटी खिसक गया था। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुल निर्माण निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया था।

chat bot
आपका साथी