ऑटो चालकों को दी गई कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी

आरा। कोरोना संबंधी मामलों के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बड़हरा प्रखंड के दौरे के दौरान मटुकपुर बाजार पर काफी संख्या में मौजूद ऑटो चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव की कई अहम जानकारियां दी। इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ. सिन्हा ने बताया कि बड़हरा दौरे के क्रम में मटुकपुर बाजार पर कई ऑटो चालक बिना मास्क लगाए यात्रियों को अपने ऑटो में बिठा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:30 PM (IST)
ऑटो चालकों को दी गई कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी
ऑटो चालकों को दी गई कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी

आरा। कोरोना संबंधी मामलों के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बड़हरा प्रखंड के दौरे के दौरान मटुकपुर बाजार पर काफी संख्या में मौजूद ऑटो चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव की कई अहम जानकारियां दी। इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ. सिन्हा ने बताया कि बड़हरा दौरे के क्रम में मटुकपुर बाजार पर कई ऑटो चालक बिना मास्क लगाए यात्रियों को अपने ऑटो में बिठा रहे थे। कई चालकों ने खुद भी मास्क नहीं पहना था। ऐसे में डॉ. सिन्हा और उनके साथ मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम वहीं रूक गई और चालकों से लेकर यात्रियों तक के बीच निश्शुल्क मास्क वितरित किया। डॉ. सिन्हा ने चालकों को बताया कि कम से कम सितंबर 2020 तक मास्क जरूर लगाएं। फिर आगे जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा काम करना है। उन्होंने बताया कि मास्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भी निहायत जरूरी है। ताकि यह बीमारी और नहीं बढ़े। भोजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या इधर तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में दूरी मेंटेन रखने के मामले में बरती जा रही लापरवाही हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप कुमार जय समेत कई अन्य समाजसेवी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी