लोकसभा चुनाव की तैयारी में दिन-रात जुटे अधिकारी व कर्मी

लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव की तैयारी जोर पकड़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:09 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारी में 
दिन-रात जुटे अधिकारी व कर्मी
लोकसभा चुनाव की तैयारी में दिन-रात जुटे अधिकारी व कर्मी

आरा। लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव की तैयारी जोर पकड़ती जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी चुनाव की तैयारी में दिन- रात जुटे हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक महकमा इन दिनों निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर अपनी तैयारी को मुकम्मल अंजाम देने में जुटे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय तक अधिकारी एवं कर्मी चुनाव की तैयारी को लेकर दिन रात लगे हैं। यहां तक की अवकाश के दिन रविवार को भी जिले में चुनाव कार्य की तैयारी की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान कार्यालय अवधि खुलने एवं बंद होने का समय भी तैयारी की दिनचर्या में समाप्त हो गई है। देर शाम तक कार्यालयों में अधिकारी अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करते देखे जा रहे हैं। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार के अलावे उप विकास आयुक्त प्रशांत शुभंकर, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी