भोजपुर में लंबित योजनाओं को अविलंब करें पूरा

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को कार्यपालक अभियंता उनके साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 11:38 PM (IST)
भोजपुर में लंबित योजनाओं को अविलंब करें पूरा
भोजपुर में लंबित योजनाओं को अविलंब करें पूरा

आरा: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को कार्यपालक अभियंता उनके साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया।जिलाधिकारी ने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का आदेश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जहां कार्य पूर्ण हो गया है, वहां ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिला परिवहन कार्यालय का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराकर हैंड ओवर करने का सख्त निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, उन योजनाओं को जल्द पूर्ण कराएं। इसके लिए संबंधित संवेदक को आदेश जारी करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय, जिला आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन केंद्र समेत अन्य योजनाओं, जिसका जमीन नहीं मिला है, उसका जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया। साथ ही चिन्हित जमीन पर निर्माण के लिए उसका प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, आरा को दिया। जिलाधिकारी ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरा एवं बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिनका भवन एवं चारदीवारी का कार्य पूर्ण हो गया है, वहां पर ट्रांसफार्मर लगने के लिए स्थल चिन्हित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आरा को दिया। मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत पीएचइडी विभाग द्वारा जिले के 578 वार्डों में आठ आर्सेनिक निष्कासन संयंत्र, मिनी जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण कराया गया है, वहां पर विद्युतीकरण एवं मीटर लगाने का कार्य कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, आरा एवं जगदीशपुर को दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना अंतर्गत जिले में किए जाने वाले कार्यों को विभागीय निर्देश के आलोक में ससमय पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एवं जगदीशपुर को दिया।

chat bot
आपका साथी