आज बड़हरा आएंगे राज्यपाल, दो घंटा रुकेंगे

आरा/सरैयां। जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर काली मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल फागु चौहान करेंगे। इस अवसर पर शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर 34 दंडाधिकारी व 34 पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। साथ हीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:23 PM (IST)
आज बड़हरा आएंगे राज्यपाल, दो घंटा रुकेंगे
आज बड़हरा आएंगे राज्यपाल, दो घंटा रुकेंगे

आरा/सरैयां। जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर काली मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल फागु चौहान करेंगे। इस अवसर पर शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर 34 दंडाधिकारी व 34 पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। साथ हीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। बता दें कि राज्यपाल के आगमन को लेकर कृषि भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06182 -248 701 तथा 248702 है । नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला लेखा पदाधिकारी रहेंगे। इनके सहयोग हेतु अन्य अधिकारी भी लगाए गए हैं। बखोरापुर मंदिर परिसर में भी अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बनाए गए हैं। काली मंदिर बखोरापुर कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो रहेंगे।कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली सड़क में कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों के परिचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं ट्रैफिक डायवर्ट करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक आरा अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम नहीं हो तथा आम जनों को असुविधा न हो। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिग कृषि भवन सभागार में की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय तैनात रहने एवं निर्धारित दायित्व के अनुरूप शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात अधिकारियों की टीम के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बखोरापुर मंदिर परिसर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में अधिकारी द्वय ने प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, स्टेज, आगंतुकोंके बैठने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप की व्यवस्था, हेलीपैड सहित कई अन्य बिदुओं पर विचार विमर्श किया। अधिकारियों की टीम मे अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, एएसपी अभियान नितिन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मुकेश कुमार, डीसीएलआर जगदीशपुर रोहित कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी गिरिजेश कुमार, जिला आपदा प्रभारी शशांक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी