बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार से खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ : विधायक

सदर विधायक डॉ. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि इंडोर बैडमिटन क्लब में बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार समेत पूरे इंडोर हॉल का पुर्ननिर्माण कार्य के शिलान्यास का लाभ जिले के युवा खिलाड़ियों को निश्चित रुप से लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:08 PM (IST)
बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार से 
खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ : विधायक
बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार से खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ : विधायक

आरा। सदर विधायक डॉ. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि इंडोर बैडमिटन क्लब में बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार समेत पूरे इंडोर हॉल का पुर्ननिर्माण कार्य के शिलान्यास का लाभ जिले के युवा खिलाड़ियों को निश्चित रुप से लाभ मिलेगा। वे स्थानीय भोजपुर बैडमिटन संघ के अधीन बैडमिटन कोर्ट के जीर्णोद्धार समेत पूरे इंडोर हॉल के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने अपने बैडमिटन खेल की चर्चा की और कहा कि बैडमिटन कोर्ट और इंडोर बैडमिटन हॉल के पुर्ननिर्माण से बेहतर सुविधाओं के लिए अब जिले के खिलाड़ियों को दूसरी जगह जाने की नौबत नहीं आएगी। साथ ही विश्वस्तरीय कोर्ट पर हमारे खिलाड़ी सर्वोच्च प्रदर्शन में कामयाब हो सकेंगे। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भोजपुर बैडमिटन संघ के सचिव डॉ. बी.के.शुक्ला ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने तथा कोरोना समस्या के खत्म होने के बाद बैडमिटन हॉल में एक राज्य स्तरीय बैडमिटन चैम्पियनशीप का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शामिल अन्य प्रमुख लोगों में संघ के संयुक्त सचिव शाश्वत कुमार व कुंदन कुमार सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. बी.के.प्रसाद व डॉ. कन्हैया सिंह, आरा क्लब के संयुक्त सचिव विनय कुमार, यशवंत सिंह, रामेश्वर सिंह, विकास सिंह और मासूम आलम आदि थे।

chat bot
आपका साथी