भोजपुर में हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:24 PM (IST)
भोजपुर में हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
भोजपुर में हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

आरा। भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को अवैध हथियार व गोली के साथ धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल व छह गोली बरामद किया गया है। इसके अलावा तीन अपाची बाइक भी जब्त की गई है। शुरूआती जांच में जब्त बाइक भी संदिग्ध बतायी जाती है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि इस मामले में नवादा थाना के कतीरा निवासी अविनाश कुमार एवं टाउन थाना के धरहरा निवासी अजीत कुमार पांडेय एवं अभिषेक कुमार उर्फ नन्हकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

----------

बड़ी वारदात की योजना बनाए जाने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस

एसपी दूबे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार अपराधी आनंदनगर इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास में लगे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ टीम को वहां भेजा गया। टीम ने चेकिग लगाकर घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान अविनाश एवं अभिषेक के पास दो देसी पिस्तौल व गोली बरामद किया गया। जिसके बाद अजीत के पास से केवल कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने तीन मोबाइल एवं बाइक भी जब्त की है।

----

फोटो फाइल

09 आरा 21

-----

देसी पिस्टल के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, दो साथी फरार

आरा: बड़हरा के सिन्हा ओपी अन्तर्गत पोरहां काली स्थान के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी को देसी पिस्टल व गोली के साथ धर दबोचा। जबकि, उसके दो साथी फायरिग करते हुए फरार हो गए। एसपी राकेश कुमार दूबे के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी लूटपाट करने की नीयत से एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद ओपी प्रभारी रामलखन प्रसाद ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की। जिसके बाद घेराबंदी कर धोबहां ओपी के रामपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार गुप्ता को एक देसी पिस्टल एवं दो गोली के साथ धर दबोचा। जबकि, दो बदमाश धोबहां ओपी के रामपुर निवासी राजीव सिंह उर्फ राजन एवं गड़हनी थाना के बगेन निवासी शोभनाथ सिंह फायरिग करते हुए भाग निकले। तीनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

--------

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

आरा: टाउन थाना के गौसगंज-गांगी के समीप पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान चोरी की अपाची बाइक के साथ दो को धर दबोचा। इस मामले में मुफस्सिल थाना के महुली गांव निवासी सुमित कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर पुलिस ने केस अंकित किया है। दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी