दो घरों में चोरी के मामले में आभूषण दुकानदार समेत चार को जेल

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी तथा न्यू करमन टोला मुहल्ला में घटित चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आभूषण दुकानदार समेत चार को जेल भेज दिया। एक के पास से चोरी का जेवरात भी बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:15 PM (IST)
दो घरों में चोरी के मामले में आभूषण दुकानदार समेत चार को जेल
दो घरों में चोरी के मामले में आभूषण दुकानदार समेत चार को जेल

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी तथा न्यू करमन टोला मुहल्ला में घटित चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आभूषण दुकानदार समेत चार को जेल भेज दिया। एक के पास से चोरी का जेवरात भी बरामद किया गया। पकड़ी मुहल्ला निवासी जयप्रकाश राम के घर में 25 जून की रात में चोरी की घटना घटित हुई थी। गृह स्वामी जय प्रकाश राम शादी समारोह में भाग लेने के लिए सपरिवार गए हुए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने का झुमका, मंगटीका, नथिया, जीउतिया, बाली, पायल समेत लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली थी। इसे लेकर गृह स्वामी ने संबंधित थाना में केस दर्ज कराया था। इस बीच नागिरकों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ी निवासी संदिग्ध अविनाश कुमार को पहले धर दबोचा था। चोरी का दो लॉकेट, एक मंगटीका, एक कान की बाली तथा पायल बरामद किया गया था। पकड़ा गया संदिग्ध चुराए गए गहनों को रमगढि़या निवासी आभूषण दुकानदार लोकनाथ प्रसाद के पास 14 हजार में बेच दिया था। पुलिस ने दुकानदार को भी जेल भेज दिया है। इसी तरह न्यू करमन टोला मुहल्ला में नंद लाल साह के घर घटित चोरी के मामले में पुलिस ने करमन टोला निवासी डब्लू राजा एवं पूर्वी नवादा, रस्सी बगान निवासी विक्की कुमार को गिरफ्तार जेल भेज दिया। हालांकि, चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी