भोजपुर में कोरोना से व्यवसायी समेत चार की मौत, 110 संक्रमित

भोजपुर जिले में सोमवार को भी कोरोना से एक व्यवसायी समेत चार लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST)
भोजपुर में कोरोना से व्यवसायी समेत चार की मौत, 110 संक्रमित
भोजपुर में कोरोना से व्यवसायी समेत चार की मौत, 110 संक्रमित

आरा। भोजपुर जिले में सोमवार को भी कोरोना से एक व्यवसायी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आरा नगर आयुक्त, पीरो बीडीओ, सीआरपीएफ जवान, बैंककर्मी व स्वास्थ्यकर्मियों समेत 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की जानकारी मिली है, जिसके बाद यहां एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 767 हो गई है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 6320 और एक्टिव संक्रमितों की संख्या 767 हो गई है। वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमित हुए कुल 6320 लोगों में से 5499 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन, 62 लोग इस बीमारी के दौरान अपनी जान भी गवां चुके हैं। इससे पूर्व एक माह के भीतर बड़हरा एवं गड़हनी के अलावा सहार, उदवंतनगर, बिहिया, शाहपुर, तरारी में भी कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। बता दें कि मार्च महीने से लेकर अब तक जिले में 1273 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।

-------

सदर अस्पताल में इलाजरत संक्रमित व्यवसायी की मौत

आरा: सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत एक संक्रमित व्यवसायी की सोमवार को मौत हो गई। मृत संक्रमित दीपक कुमार नगर थाना क्षेत्र के तरी मुहल्ला का निवासी बताया जाता है, जिसके कोरोना संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल को उसे सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। मृत व्यवसायी की गोपाली चौक पर घड़ी की दुकान थी। देर रात कोविड वार्ड में महिला समेत दो और लोगों की मौत हो गई।

-----

पीरो बीडीओ समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक बुजुर्ग की गई जान

पीरो: पीरो में सोमवार को कोरोना जांच के क्रम में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह सहित सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में जितौरा बाजार, हाटपोखर, भड़सर के एक-एक, पीरो नगर वार्ड संख्या 11 व वार्ड नंबर पांच के दो लोग शामिल हैं। इनमें वार्ड नंबर पांच निवासी 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा जारी सूची के अनुसार पीरो प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 30 पहुंच गई है। फिलहाल एक्टिव केस 25 हैं। तीन की मौत हो चुकी है। दो लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मामले वाले 25 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इन सबकी लगातार निगरानी व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है ।

-------

बिहिया में बैंककर्मी समेत 10 पॉजिटिव

बिहिया: सोमवार को बिहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एंटिजेन टेस्ट किट से किए गए जांच में चार महिला, एक बैंक कर्मी सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिसके बाद हड़कंप मच गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके प्रसाद ने बताया कि जांच में बिहिया नगर की चार महिलाओं समेत नगर के नौ लोगों तथा बक्सर जिला के कतीकनार गांव निवासी एक व्यक्ति यानि कुल 10 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एक अधिकारी की सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया और बैंक को आनन-फानन में बंद कर दिया गया। इस दौरान बैंक को सैनिटाइज करने के बाद सोमवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

-----

शाहपुर में दो मेडिकल स्टाफ समेत छह कोरोना पॉजिटिव शाहपुर: सोमवार के दिन शाहपुर प्रखंड में कोरोना जांच के दौरान दो मेडिकल स्टाफ सहित छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर केपी महतो ने बताया कि सोमवार के दिन 100 आरटीपीसीआर तथा 75 एंटिजेन टेस्ट किया गया। जिसमें एक एएनएम व एक मेडिकल स्टाफ शामिल है।

-----

बड़हरा में लैब टेक्नीशियन व एएनम समेत पांच पॉजिटिव सरैयां: बड़हरा प्रखंड में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन व एएनम और चतुर्थ कर्मचारी समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार ने बताया कि लैब टेक्नीशियन व एएनम और चतुर्थ कर्मचारी समेत बबुरा और नेकनाम टोला गांव समेत कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

------

सीआरपीएफ जवान समेत 17 पॉजिटिव

कोईलवर: पीएचसी कोईलवर परिसर में आयोजित कोविड-19 जांच शिविर में 163 लोगों की कोरोना जांच में 17 पॉजिटिव पाये गए, इनमें मानसिक अस्पताल के एक कर्मी एवं एक सीआरपीएफ जवान शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए बीएचएम शम्भू कुमार ने बताया कि उक्त जवान को आरा आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया ।

-------

तरारी में मिले दो पॉजिटिव

तरारी: पीएचसी तरारी सहित भकुरा पंचायत में दो जगहों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभयकान्त चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित कोविड 19 जांच शिविर में 100 लोगो की जांच में दो लोग पॉजिटिव पाए गए। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एसरार अहमद ने बताया कि दोनो पॉजिटिव व्यक्तियों को चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार होम आईसोलेशन में भेज दिया गया।

----------

संदेश में मिला एक पॉजिटिव

संदेश: प्रखंड क्षेत्र में कोविड जांच के दौरान एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक शिवशंकर कुमार ने बताया कि सोमवार को रेफरल अस्पताल संदेश में 102 लोगों की एंटिजेन कीट से जांच की गई । जिसमें फुलाड़ी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसे दवा किट के साथ होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी