टेंपो चालकों से जबरन अवैध वसूली पर प्रशासन लगाए रोक : सुनील

राज्य ऑटो रिक्सा(टेंपो) चालक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा टेंपो चालकों और मालवाहक टेंपो वालों से जबरन अवैध वसूली पर प्रशासन तुरंत रोक लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:31 PM (IST)
टेंपो चालकों से जबरन अवैध वसूली 
पर प्रशासन लगाए रोक : सुनील
टेंपो चालकों से जबरन अवैध वसूली पर प्रशासन लगाए रोक : सुनील

आरा। राज्य ऑटो रिक्सा(टेंपो) चालक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा टेंपो चालकों और मालवाहक टेंपो वालों से जबरन अवैध वसूली पर प्रशासन तुरंत रोक लगाए। वे स्थानीय ट्रेड यूनियन एक्टू कार्यालय में संघ द्वारा आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही । निगम प्रशासन द्वारा जबरन 40-50 रुपये की वसूली टैक्स के नाम पर कराई जा रही है। अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लगाई जाती है तो एक सप्ताह बाद हम सभी टेंपों चालक सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि हम सभी चालकों को छह माह का भोजन, लॉकडाउन काल का 10 हजार रुपये भत्ता और टेंपो स्टैंड की उचित व्यवस्था की जाए ताकि आर्थिक संकट कम हो सके। बैठक में शामिल अन्य लोगों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी और सचिव हरेन्द्र सिंह के अलावा दिलीप सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, सोनू यादव, धनु यादव, अशोक यादव, राकेश यादव, लालबाबु पासवान, शशि शेखर त्रिपाठी, रंजीत पासवान, प्रवीण पासवान, ददन राय, विनोद राय और राजेश यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी