भोजपुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र

भोजपुर। राज्य सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आम जनों को नजदीक में मुहैया कराने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:21 PM (IST)
भोजपुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र
भोजपुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र

भोजपुर। राज्य सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आम जनों को नजदीक में मुहैया कराने के उद्देश्य से भोजपुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के आदेश के आलोक में जिले में इस संबंध में कार्य की गतिविधियां शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़, बेहतर एवं विस्तारशील बनाए जाने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आम जनों को नजदीक में ही मुहैया कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में काफी सुविधा मिलेगी एवं लोग अपने घर के नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। पूर्व से संचालित स्वास्थ्य केन्द्र जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए जाने के कारण वहां आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था एवं इलाज के लिए लोगों को दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सदर अस्पताल जाना पड़ता था। इन परेशानियों से मुक्ति के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वैसे पांच स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा, जहां पर भवन जर्जर है तथा सरकारी भूमि उपलब्ध है। इसके लिए विधानसभावार प्रस्ताव 25 जून तक विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने की अपील जिले के सभी विधायकों से की गई है। नये स्वास्थ्य उप केन्द्र के निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा। विभाग से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य उप केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी