हथियार के बल पर किसान के साथ मारपीट, हंगामा

सरैयां। कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के झोखीपुर- बेला सड़क मार्ग पर सोमवार के अहले सुबह पटवन करने जा रहे किसान को नामजद आरोपियों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया तथा नकदी व मोबाइल छीन लिया गया। इस दौरान किसान के हो- हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:27 PM (IST)
हथियार के बल पर किसान के साथ मारपीट, हंगामा
हथियार के बल पर किसान के साथ मारपीट, हंगामा

सरैयां। कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के झोखीपुर- बेला सड़क मार्ग पर सोमवार के अहले सुबह पटवन करने जा रहे किसान को नामजद आरोपियों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया तथा नकदी व मोबाइल छीन लिया गया। इस दौरान किसान के हो- हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर लिया। इस दौरान आरोपी के सगे संबंधियों ने हथियार का बल पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपी को छुड़ाकर ले गए। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने झोखीपुर गांव के समीप सड़क मार्ग को जाम कर उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरबिद कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर और आरोपियों पर कानूनी कार्यवाई का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटवाया गया। इस घटना के खिलाफ स्थानीय थाना में छह के आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में राधा राम ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह वह नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले के आशिक कुमार के साथ खेत में पटवन करने जा रहे थे। इस दौरान धोबहा ओपी क्षेत्र के बेला गांव निवासी आरोपियों ने हथियार का भय दिखा स्कूटी, सोना का चैन, मोबाइल व नगदी पांच सौ रुपये छीन कर भागने लगे। हो हल्ला करने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर सभी समान बरामद करने के बाद थाना लेकर जा रहे थे। इस दौरान बेला गांव के समीप हरवे-हथियार से लैस लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर देशी कट्टा व चाकू का भय दिखा आरोपी को छुड़ा ले गए।

chat bot
आपका साथी