भोजपुर मेंलोक अदालत में 965 मामलों का हुआ निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 11:13 PM (IST)
भोजपुर मेंलोक अदालत में 965 मामलों का हुआ निष्पादन
भोजपुर मेंलोक अदालत में 965 मामलों का हुआ निष्पादन

आरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया। जिला जज शैलेन्द्र सिंह व लोक अभियोजक सह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसमें कुल 965 मामले का निष्पादन किया गया। जबकि, कुल तीन करोड़ 47 लाख 26 हजार 516 रुपया का सेटेलमेंट किया गया। लोक अदालत का संचालन सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए 18 बेंच बनाये गए थे। जिसमें एडीजे हर्षित सिंह, अजय कुमार शर्मा, श्वेता कुमारी सिंह, मनोज कुमार, बी एस मेहोत्रा, नरेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, वीरेन्द्र कुमार चौबे, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार तिवारी, मिथिलेश कुमार न्यायिक पदाधिकारी अनिल कुमार, अजय कुमार, चन्दन कुमार, सुजीत कुमार, डा. राजेश कुमार, निशा कुमारी व बेंच में शामिल पैनल अधिवक्ता ने आपसी समझौता के आधार पर सुलहनीय अपराधिक मामले, दीवानी, विद्युत मामले, मोटर दुर्घटना दावा मामले, खनन के मामले व बैंक ऋण समेत अन्य मामले के कुल 965 मामलों का निष्पादन किया। साथ ही तीन करोड़ 47 लाख 26 हजार 516 रुपया का सेटलमेंट किया गया। लोक अदालत में पीएनबी के अधिवक्ता सुधीर सहाय, विद्युत विभाग के अधिवक्ता विमलेश कुमार बुलगानी व कन्हैया सिंह, बेंच के साथ अदालत कर्मी सागर व विनय कुमार समेत कई कर्मी व पीएलभी मौजूद थे। लोक अदालत में बैंक अधिकारी, सम्बंधित विभाग के अधिकारी व अधिवक्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

----

जानें किस विभाग से कितने मामलों का हुआ निष्पादन

- विभिन्न बैंकों से जुड़े- 554

-आपराधिक सुलहनीय केस- 411

- विद्युत विभाग से जुड़े- 49

- खनन विभाग से जुड़े- 16

- मोटर दुर्घटना दावा-8,

-पारिवारिक वाद - 03

chat bot
आपका साथी