12 पैक्सों में चुनाव को कोषांगों का गठन

जिले के सहार कोईलवर बड़हरा उदवंतनगर जगदीशपुर शाहपुर एवं बिहिया प्रखंड में 12 पैक्सों के चुनाव के लिए 18 और 20 जुलाई को नामांकन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:15 PM (IST)
12 पैक्सों में चुनाव 
को कोषांगों का गठन
12 पैक्सों में चुनाव को कोषांगों का गठन

आरा। जिले के सहार, कोईलवर, बड़हरा, उदवंतनगर, जगदीशपुर, शाहपुर एवं बिहिया प्रखंड में 12 पैक्सों के चुनाव के लिए 18 और 20 जुलाई को नामांकन होगा। इसके लिए कुल 41 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और 12 कोषांगों का गठन किया गया है। बता दें कि जिले के सहार प्रखंड के कोरोनडिहरी, कोईलवर प्रखंड के भदवर, जलपुरा, बड़हरा प्रखंड के पूर्वी बबुरा, फरना, पकड़ी, बखोरापुर, उदवंतनगर प्रखंड के नवादाबेन, जगदीशपुर प्रखंड के बभनियांव, शाहपुर प्रखंड के डुमरिया तथा बिहिया प्रखंड के ओसाई पैक्स का चुनाव होना है। 18 और 20 जुलाई को नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जाएगा। संवीक्षा 21 जुलाई एवं 22 जुलाई को होगी। नामांकन वापसी 24 जुलाई को तथा मतदान 6 अगस्त को पूर्वाह्न 6.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी